दुनिया की नंबर एक टीम बनना हमारा लक्ष्य: रोहित शर्मा
लंबे सीजन को लेकर उत्साहित है रोहित शर्मा कहा एक बार में एक सीरीज पर फोकस करना होगा

भारत के स्टार रोहित शर्मा ने शनिवार को टीम इंडिया के गोल के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि भारतीय टीम का लक्ष्य विश्व की नंबर एक टीम बनना है, जो सही तरीके को अपना कर ही बना जा सकता है। रोहित ने कहा कि यह हमारे लिए एक लंबा सत्र होगा, लेकिन हम टीम के रूप में सही दिशा में जा रहे हैं। हम हाल ही में वेस्टइंडीज का सफल दौरा करके लौटे हैं। एक टीम के रूप में हम वेस्टइंडीज दौरे के आगे से शुरूआत करना चाहेंगे। हमारा लक्ष्य बहुत सिंपल है- दुनिया की नंबर एक टीम बनना, हम पिछले सप्ताह तक नंबर एक थे लेकिन दुर्भाग्यवश हमें अंतिम टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला और हम नंबर 2 पर खिसक गए।
मुंबई की स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एशोसिएशन से बातचीत करते हुए रोहित ने कहा कि हमें एक बार में एक सीरीज पर फोकस करना चाहिए। न्यूजीलैंड बहुत जल्द यहां आने वाली है और हमें उस पर फोकस करने की जरूरत है। मैं आश्वस्त हूं यदि हम सही तरीका अपनाएंगे तो हमें वो परिणाम मिलेगा जो हम चाहते हैं। [Also Read: 2008 का भारत दौरा मेरे करियर का टर्निंग प्वाइंट था: एबी डीविलियर्स]
इसी मौके पर अजिंक्य रहाणे ने कहा कि जैसे कि रोहित शर्मा ने कहा यह महत्वपूर्ण है कि हम एक समय में एक सीरीज पर फोकस करें और अभी हमारे सामने न्यूजीलैंड है। हम इस सीजन को लेकर उत्साहित हैं क्योंकि हमें इस सीजन में 13 टेस्ट मैच खेलने हैं। यह एक लंबा सीजन होगा और मैं आश्वस्त हूं कि हमारी टीम में सभी उत्साहित होंगे।
भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान ने इस मौके पर कहा यह रोमांचक है कि इस साल इतने सारे टेस्ट खेले जाने हैं। इस तरह का सीजन किसी क्रिकेटर की जिंदगी उसके कैरियर ग्राफ को अच्छे या बुरे तरीके से बदल सकता है। मुझे उम्मीद है कि सभी की तैयारी पुख्ता है।
गौरतलबल है कि न्यूजीलैंड टीम भारत के साथ 3 टेस्ट और 5 वनडे खेलने के लिए यहां आने वाली है। भारतीय टीम 22 सितंबर को न्यूजीलैंड के साथ पहला टेस्ट मैच कानपुर में खेलेगी।