IPL 2023: गुजरात से मिली हार के बाद निराश नजर आए रोहित शर्मा, बताया- कहां हुई गलती
गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 207 बनाए थे, मुंबई की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 152 रन ही बना सकी.
आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस को सीजन की चौथी हार का सामना करना पड़ा है. मंगलवार को खेले गए मैच में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 55 रन से हराया. गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 207 बनाए थे, मुंबई की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 152 रन ही बना सकी. वहीं इस हार के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा काफी निराश नजर आए.
मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि गुजरात की पारी के दौरान 15 ओवर तक हमारे हाथ में मैच था, इसके बाद खराब गेंदबाजी हुई. उन्होंने कहा कि गेंदबाजों को समझना होगा कि आप किस बल्लेबाज को गेंद कर रहे हो, लेकिन हम इसमें विफल रहे. रोहित ने कहा कि हर टीम की अपनी अलग ताकत है, हमारी बल्लेबाजी अच्छी है तो हम लक्ष्य का पीछा करना चाह रहे थे, हालांकि हमने शुरुआत से ही बल्लेबाजी में संघर्ष किया और हम बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके. रोहित ने कहा कि हमें साझेदारी की जरूरत थी, जितना लंबा हो सके बल्लेबाजी की जरूरत थी, मगर हम उसमें नाकाम रहे.
मुंबई इंडियंस को 55 रन से मिली हार:
अभिनव मनोहर और डेविड मिलर के बीच 35 गेंद में 71 रन की साझेदारी और शुभमन गिल के अर्धशतक से गुजरात टाइटंस ने छह विकेट पर 207 रन बनाए थे, मुंबई इंडियंस की टीम नौ विकेट पर 152 रन पर ही बना सकी.
मुंबई इंडियंस की टीम इस हार के बाद सातवें स्थान पर खिसक गई है. मुंबई इंडियंस का अगला मुकाबला 30 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स से होगा.