'इसकी जरूरत नहीं...', रोहित के रिटायरमेंट की खबरों पर खुलकर बोले एबी डीविलियर्स

रोहित शर्मा का समर्थन करते हुए दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज एबी डीविलियर्स ने बड़ा बयान दिया है.

By Saurav Kumar Last Updated on - March 13, 2025 1:59 PM IST

AB on Rohit Sharma Retirement: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ही रोहित शर्मा के रिटायरमेंट की खबरें काफी चल रही थी. हालांकि भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने यह साफ कर दिया था कि वह वनडे फॉर्मेट को फिलहाल अलविदा कहने का मन नहीं बना रहे हैं.

रोहित के बयान के बाद उनके वनडे से रिटायरमेंट की चल रही खबरों पर ब्रेक लगा था. अब रोहित के रिटायरमेंट की चर्चाओं पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि रोहित को रिटायरमेंट लेने की जरूरत नहीं है.

Powered By 

रोहित को रिटायरमेंट की जरूरत नहीं

दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का मानना है कि रोहित शर्मा को संन्यास लेने की कोई जरूरत नहनीं है और वह वनडे क्रिकेट के महानतम कप्तानों में से एक होंगे . चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद रोहित के संन्यास की अटकलें तेज थी लेकिन सैतीस वर्ष के रोहित ने भारत को तीसरी बार खिताब दिलाने के बाद इन अटकलों को खारिज किया.

डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा ,‘‘ दूसरे कप्तानों की तुलना में रोहित का जीत का प्रतिशत देखिये , करीब 74 प्रतिशत है जो अतीत के बाकी कप्तानों से बेहतर है .’’ उन्होंने कहा ,‘‘ अगर वह खेलता रहा तो सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ वनडे कप्तानों में से एक होगा .’’

रोहित को आलोचकों की सुनने की जरूरत नहीं

उन्होंने कहा ,‘‘ वह संन्यास क्यों ले ? उसका बतौर कप्तान ही नहीं बल्कि बल्लेबाज के तौर पर भी शानदार रिकॉर्ड है . चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में उसने 76 रन बनाकर भारत को शानदार शुरूआत दी और जीत की नींव रखी . जब दबाव चरम पर था तब उसने मोर्चे से अगुवाई की .’’

डिविलियर्स ने कहा ,‘‘ रोहित शर्मा को संन्यास लेने की कोई जरूरत नहीं है . उसे किसी आलोचना को सुनने की भी जरूरत नहीं है . उसका रिकॉर्ड ही उसके लिये बोलता है . उसने अपने खेल को भी बदल दिया है . पावरप्ले में बतौर सलामी बल्लेबाज उसका स्ट्राइक रेट उतना ज्यादा नहीं था लेकिन 2022 के बाद से पहले पावरप्ले में यह 115 हो गया है . यही महान और अच्छे में फर्क होता है .’’