रोहित- विराट करें ओपनिंग, यशस्वी नंबर तीन पर बल्लेबाजी करें, सुनील गावस्कर ने बताया टीम इंडिया का बैंटिंग ऑर्डर

भारतीय टीम ग्रुप ए में बुधवार को आयरलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. यह मुकाबला न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - June 4, 2024 4:26 PM IST

न्यूयॉर्क. टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम बुधवार को अपना पहला मुकाबला खेलेगी. टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर क्या होगा, इसे लेकर सस्पेंस बना हुआ है. यशस्वी जायसवाल बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्मअप मैच में खेलते नहीं नजर आए थे, ऐसे में यह भी कहा जा रहा है कि यशस्वी को शायद प्लेइंग-11 से बाहर भी बैठना पड़ सकता है. इस बीच दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम पर बड़ा बयान दिया है.

सुनील गावस्कर ने कहा, आयरलैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप के पहले मैच में विराट कोहली को कप्तान रोहित शर्मा के साथ भारत की पारी की शुरुआत करनी चाहिए. गावस्कर ने कहा कि युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को तीसरे नंबर पर खिलाना चाहिए.

Powered By 

बता दें कि आईपीएल में विराट कोहली ने आरसीबी के लिए इस सीजन बतौर ओपनर शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 15 मैच में 741 रन बनाकर आईपीएल 2024 के टॉप स्कोरर रहे.

गावस्कर ने बताया टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर

स्टार स्पोटर्स से बातचीत में गावस्कर ने कहा, रोहित शर्मा और विराट कोहली को पारी का आगाज करना चाहिए, यशस्वी जायसवाल को तीसरे नंबर पर उतरना चाहिए. उन्होंने कहा, चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव, पांचवें नंबर पर ऋषभ पंत और छठे नंबर पर हार्दिक पंड्या को जगह मिलनी चाहिए, वहीं सातवें नंबर पर रविंद्र जडेजा और आठवें नंबर पर शिवम दुबे बल्लेबाजी करें. गावस्कर ने नौवे नंबर पर कुलदीप यादव, दसवें पर जसप्रीत बुमराह और 11वें पर मोहम्मद सिराज को जगह दी है.

गावस्कर की इस टीम में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन जगह बनाने में कामयाब नहीं हुए हैं.

भारतीय टीम ग्रुप ए में बुधवार को आयरलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. यह मुकाबला न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.