वनडे सीरीज से पहले प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेंगे रोहित और विराट, अभिषेक नायर की निगरानी में टीम करेगी अभ्यास

भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज दो अगस्त से खेला जाएगा. तीन मैचों की सीरीज के सभी मुकाबले कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - July 29, 2024 4:19 PM IST

कोलंबो. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली सहित अन्य खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ दो अगस्त से शुरू होने वाली तीन एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की सीरीज से पहले यहां अभ्यास सत्र में भाग लेंगे.

रोहित, कोहली और पहली बार टीम में शामिल किए गए हर्षित राणा सहित वनडे टीम मैं शामिल खिलाड़ी रविवार को यहां पहुंचे. सूर्यकुमार यादव की अगवाई में भारतीय टी20 टीम पालेकल में मंगलवार को अंतिम मैच खेलेगी, इसके बाद वनडे टीम में शामिल खिलाडी रोहित के नेतृत्व वाली टीम से जुड़ेंगे.

Powered By 

अभिषेक नायर की निगरानी में टीम करेगी अभ्यास

वनडे टीम में शामिल यह सभी खिलाड़ी सहायक कोच अभिषेक नायर की निगरानी में कोलंबो में अभ्यास करेंगे. रोहित, कोहली और कुलदीप यादव टी20 विश्व कप में भारत की जीत के बाद पहली बार मैदान पर उतरेंगे. श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से श्रेयस अय्यर भी राष्ट्रीय टीम में वापसी करेंगे, उन्होंने भारत की तरफ से सीमित ओवरों का अंतिम मैच पिछले साल दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था.

दो अगस्त से खेली जाएगी वनडे सीरीज

श्रीलंका के खिलाफ तीनों वनडे मैच यहां आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे, पहला मैच दो अगस्त, दूसरा चार अगस्त और तीसरा मैच सात अगस्त को खेला जाएगा.

भारत की वनडे टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा