रोहित ने मुंबई इंडियंस के लिए आखिरी मैच खेल लिया, ईशान को भी रिटेन नहीं करेगी टीम, आकाश चोपड़ा ने की भविष्यवाणी

पूर्व क्रिकेटर ने कहा, किसी भी तरह से, मैं उन्हें अलग होते हुए देखता हूं. चाहे वह रिटेन न होना चाहें या फिर फ्रैंचाइजी उन्हें जाने दे. उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि आप रोहित शर्मा को फिर से मुंबई इंडियंस की जर्सी में देखेंगे

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - May 29, 2024 9:47 PM IST

आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. मुंबई की टीम ने 14 मैचों में सिर्फ चार मैच जीते और प्वॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर रही. मुंबई की टीम खेल से ज्यादा कप्तानी विवाद को लेकर चर्चा में रही और टीम के नए कप्तान हार्दिक पांड्या की जमकर हूटिंग की गई. हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा के बीच सब कुछ ठीक नहीं है, पूरे सीजन के दौरान यह बहस का विषय बना रहा. कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि रोहित शर्मा अगले सीजन मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ सकते हैं. पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने इस पर अपनी राय दी है.

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के लिए अपना आखिरी मैच खेल चुके हैं और अगले सीजन में उन्हें नीली और सुनहरी जर्सी में नहीं देखा जाएगा. उन्होंने कहा, किसी भी तरह से, मैं उन्हें अलग होते हुए देखता हूं. चाहे वह रिटेन न होना चाहें या फिर फ्रैंचाइजी उन्हें जाने दे.

Powered By 

उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि आप रोहित शर्मा को फिर से मुंबई इंडियंस की जर्सी में देखेंगे, यह सिर्फ मेरी समझ है, मैं गलत हो सकता हूं, लेकिन मुझे लगता है कि, किसी भी तरह से, रोहित शर्मा अगले सीजन की शुरुआत में मुंबई इंडियंस के लिए नहीं खेलेंगे.

रोहित ने आईपीएल 2024 में बनाए 417 रन

मुंबई इंडियंस के सीजन के आखिरी मैच में रोहित ने अर्धशतक बनाया, इस सीजन हालांकि रोहित फॉर्म में भी नजर नहीं आए. उन्होंने 14 मैच की 14 इनिंग में 32.08 की औसत और 150 की स्ट्राइक रेट से एक शतक और एक अर्धशतक के साथ 417 रन बनाए.

‘ईशान को भी रिटेन नहीं किया जाएगा’

आकाश चोपड़ा ने कहा, मुझे लगता है कि वे ईशान किशन को जाने देंगे. वह ‘राइट टू मैच’ कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि 15.5 करोड़ रुपये बहुत ज्यादा पैसा है, मुझे नहीं लगता कि ईशान को रिटेन किया जाएगा.

.