इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने मार दिए 1 ओवर में 6 छक्के

टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट के दौरान यह कारनामा देखने को मिला।

By Devbrat Bajpai Last Updated on - July 23, 2017 11:31 PM IST
© Getty Images
© Getty Images

इंग्लैंड में खेले जा रहे नेटवेस्ट टी20 ब्लास्ट में हर रोज नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। वॉरेसेस्टशायर के बल्लेबाज रॉस विटली ने यॉर्कशायर के खिलाफ मैच में एक ओवर में 6 छक्के मार दिए। अंतरराष्ट्रीय टी20 में युवराज सिंह यह कारनामा अपने नाम कर चुके हैं और वनडे में यह कारनामा दक्षिण अफ्रीका के हर्षल गिब्स के नाम है। विटली ने यह कारनामा गेंदबाज कार्ल कार्वर के खिलाफ अंजाम दिया। हालांकि, कार्वर ने इस दौरान एक गेंद वाइड भी फेंकी इसलिए ओवर से 37 रन बने। विटली ने यह कारनामा वॉरेसेस्टशायर के 16वें ओवर में मुकम्मल किया। विटली ने 26 गेंदों में 65 रन बनाए लेकिन इसके बावजूद वह अपनी टीम को जीत नहीं दिलवा सके।

यॉर्कशायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डेविड विली के शतक 118 (55) की मदद से 20 ओवरों में 233/6 का स्कोर बनाया था। उनकी ओर से एंड्रयु लिथ ने भी 31 रन बनाए। इनके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। जॉन हैस्टिंग्स खासे महंगे रहे और उन्होंने 3 ओवरों में 58 रन दे डाले। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वॉरसेस्टशायर टीम को जोस क्लार्क और जॉन हेस्टिंग्स ने तूफानी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 2.4 ओवरों में 37 रन जोड़े।

Powered By 

लेकिन इसके बाद उनके निश्चित अंतराल में विकेट गिरने लगे। उनकी ओर से जो क्लार्क ने 32 गेंदों में 51 और रॉस विटली ने 26 गेंदों में 65 रन बनाए। उनकी टीम 20 ओवरों में 7 विकेट पर 196 रन ही बना सकी और मैच 37 रनों से हार गई। बात करें विटली की तो वे इंग्लैंड के फर्स्ट क्लास क्रिकेटर हैं। उनकी उम्र 28 साल है और उन्होंने अब तक कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला। वह एक ऑलराउंडर हैं।