T20 WC 2024: रोवमेन पावेल ने लगाया टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का सबसे लंबा छक्का, स्टेडियम के बाहर गई गेंद

रोवमेन पावेल ने युगांडा के खिलाफ मैच में 18 गेंद में 23 रन की पारी खेली. पारी के 11वें ओवर में उन्होंने टी-20 विश्व कप 2024 का सबसे लंबा छक्का लगाया

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - June 9, 2024 4:58 PM IST

गुयाना. आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में वेस्टइंडीज की टीम का शानदार फॉर्म जारी है. वेस्टइंडीज की टीम ने युगांडा को 134 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की. इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमेन पावेल ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का सबसे लंबा छक्का लगाया. युगांडा के गेंदबाज फ्रैंक नसूबूगा की गेंद को रोवमेन पावेल ने स्टेडियम के बाहर भेज दिया.

वेस्टइंडीज की पारी के 11वें ओवर में गेंदबाज फ्रैंक नसूबूगा गेंदबाजी कर रहे थे, ओवर की चौथी बॉल पर रोवमेन पावेल आगे निकले और जोरदार प्रहार किया. गेंद बल्ले के बीच में लगी और मीडिया स्टैंड्स के ऊपर से स्टेडियम के बाहर चली गई. यह छक्का 107 मीटर लंबा था, जो टी-20 विश्व कप 2024 का सबसे लंबा छक्का है. पावेल के पहले फिल साल्ट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 106 मीटर लंबा छक्का लगाया था.

Powered By 

रोवमेन पावेल ने 18 गेंद में 23 रन की पारी खेली, अपनी पारी में उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया.

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे लंबा छक्का

रोवमेन पावेल- 107 मीटर

फिल साल्ट- 106 मीटर

रहमानुल्लाह गुरबाज- 105 मीटर

आरोन जोंस- 103 मीटर

माइकल लीस्क- 101 मीटर

वेस्टइंडीज ने 134 रन से जीता मुकाबला

अकील हुसैन के पांच विकेट की मदद से वेस्टइंडीज ने टी20 विश्व कप के ग्रुप सी के मैच में युगांडा को 134 रन से करारी शिकस्त दी. वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 173 रन बनाए जिसके जवाब में युगांडा 12 ओवर में 39 रन बनाकर आउट हो गया. हुसैन ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 11 रन देकर 5 विकेट लिए, युगांडा ने पुरुष टी20 विश्व कप में न्यूनतम स्कोर की बराबरी की.

इससे पहले जॉनसन चार्ल्स (44) ने वेस्टइंडीज की तरफ से सर्वाधिक रन बनाए जबकि आंद्रे रसेल ने 30 रन की आक्रामक नाबाद पारी खेली. उनके अलावा निकोलस पूरन ने 22 रन, कप्तान रोवमैन पावेल ने 23 और शेरफन रदरफोर्ड ने 22 रन का योगदान दिया, युगांडा की तरफ से ब्रायन मसाबा ने 31 रन देकर दो विकेट लिए.