×

DC vs RCB: आरसीबी ने लिया दिल्ली से बदला, घर में घुसकर दी पटखनी

दिल्ली कैपिटल्स को अपने घर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों 6 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Published: Apr 27, 2025, 11:35 PM (IST)
Edited: Apr 27, 2025, 11:36 PM (IST)

RCB Beat DC: अपने मैदान पर खेल रहे विराट कोहली और कृणाल पंड्या के बीच चौथे विकेट के लिये 84 गेंद में 119 रन की साझेदारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू आईपीएल के मैच में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स को छह विकेट से हराकर अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई.

जीत के लिये 163 रन के लक्ष्य के जवाब में आरसीबी ने एक समय 26 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद 18.3 ओवर में चार विकेट पर 165 रन बनाये .आरसीबी अपने मैदान से बाहर लगातार छह मैच जीतने वाली आईपीएल के इतिहास में पहली टीम बन गई .

खचाखच भरे अरूण जेटली स्टेडियम पर ‘कोहली कोहली’ के शोर के बीच विराट ने पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाते हुए 47 गेंद में चार चौकों की मदद से 51 रन बनाये जबकि कृणाल ने 47 गेंद में नाबाद 73 रन बनाये जिसमें पांच चौके और चार छक्के शामिल थे .

दिल्ली के गेंदबाज कुछ खास नहीं कर सके और खराब फील्डिंग तथा कैच टपकाने का भी उसे खामियाजा भुगतना पड़ा . आरसीबी को आखिरी दो ओवर में 17 रन चाहिये थे और ऐसे में मिचेल स्टार्क की जगह मुकेश कुमार से 19वां ओवर कराना भी हैरानी भरा रहा .

टिम डेविड ने तीन गेंदों पर ही खेल समाप्त कर दिया .इस जीत के बाद आरसीबी 10 मैचों में 14 अंक लेकर शीर्ष पर पहु्ंच गई है जबकि दिल्ली नौ मैचों में 12 अंक के साथ चौथे स्थान पर है .

TRENDING NOW

दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर आखिरी ओवरों में ट्रिस्टन स्टब्स के 18 गेंद में 34 रन और केएल राहुल के 41 रन की मदद से आठ विकेट पर 162 रन पर बनाये . इस टारगेट को आरसीबी ने आसानी के साथ चेज कर लिया. आरसीबी ने 18.3 ओवर में 165 रन बनाकर 6 विकेट से जीत अर्जित की.