एशिया कप के लिए अंडर-19 टीम में हुआ बदलाव,यातिन मांगवानी की जगह साबिर खान को मौका

अंडर-19 एशिया कप का आयोजन बांग्लादेश में 29 सिंतबर से 7 अक्टूबर तक किया जाएगा।

By Cricket Country Staff Last Published on - September 21, 2018 1:37 PM IST

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की अखिल भारतीय जूनियर चयन समिति ने शुक्रवार को आगामी एसीसी अंडर-19 एशिया कप के लिए भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम में यातिन मांगवानी की जगह साबिर खान को शामिल किया है। बीसीसीआई ने एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए इसकी जानकारी दी।

ढाका में 29 सितंबर से एसीसी अंडर-19 एशिया कप का आयोजन होने जा रहा है, जो सात अक्टूबर को समाप्त होगा।बीसीसीआई ने कहा,”लखनऊ में हाल ही में हुए अंडर-19 क्वाड्रैंगुलर सीरीज के दौरान स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण यातिन को अंडर-19 एशिया कप से बाहर किया गया है।”

Powered By 

भारतीय अंडर-19 टीम : पवन शाह (कप्तान), देवदत्त पाडिक्कल, यशस्वी जयसवाल, अनुज रावत (विकेटकीपर), यश राठौड, आयुष बडोनी, नेहल वाधेरा, प्रभ सिमरन सिंह (विकेटकीपर), सिद्धार्थ देसाई, हर्ष त्यागी, अजय देव गौड़, मोहित जांगरा, समीर चौधरी, राजेश मोहंती और साबीर खान।

(आईएएनएस न्यूज)