शुभमन गिल की सेंचुरी के फैन हुए सचिन, सहवाग ने लिखा- विश्व क्रिकेट पर करेंगे राज
Sachin tendulkar Praises Shubman Gill: शुभमन गिल के टेस्ट करियर का यह तीसरा शतक है. इस शतक से गिल ने आलोचकों को भी जवाब दिया है.
विशाखापत्तनम. भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट से शुभमन गिल फॉर्म में लौटे और टेस्ट करियर का तीसरा शतक जड़ा. शुभमन गिल ने 104 रन की पारी खेली, जिससे टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने 399 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा है. शुभमन गिल के इस शतक की जमकर तारीफ हो रही है. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने उनकी पारी को सराहा है,
सचिन तेंदुलकर ने गिल की इस पारी की तारीफ करते हुए ट्विटर पर लिखा, शुभमन गिल की यह पारी कौशल से भरपूर थी, सही समय पर शतक लगाने के लिए बधाई.
वहीं पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी गिल की तारीफों के पुल बांध दिए. वीरेंद्र सहवाग ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाई है, जिसमें उन्होंने गिल के साथ यशस्वी जायसवाल की तारीफ की है. उन्होंने लिखा, दो युवाओं को ऐसे खेलते देखने में खुशी हो रही है. मुझे उम्मीद है कि यह दोनों आने वाले दशक में विश्व क्रिकेट पर राज करने वाले हैं.
शुभमन गिल ने खत्म किया 12 पारियों का सूखा, विशाखापत्तनम में जड़ा शतक, बनाया यह रिकॉर्ड
नंबर तीन के बल्लेबाज का भारत में सात साल बाद शतक
शुभमन गिल ने नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए पहली बार शतक लगाया है, इसके साथ ही उन्होंने एक खास कारनामा भी किया है. सात साल बाद नंबर तीन के बल्लेबाज ने भारत में टेस्ट में बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा है. आखिरी बार साल 2017 में चेतेश्वर पुजारा ने यह कारनामा किया है.