ENG vs IND: पंत की रणनीति ने सचिन को किया खुश, क्रिकेट के भगवान ने फैंस के लिए किया इसे डिकोड

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए शुभमन गिल और ऋषभ पंत के गेम प्लान की जमकर तारीफ की है.

By Saurav Kumar Last Updated on - June 21, 2025 11:00 PM IST

Sachin Tendulkar on Rishabh Pant: भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने हेडिंग्ले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 471 रन का पहाड़ जैसा स्कोर बना दिया है. भारतीय टीम के इस बड़ी पारी के पीछे ऋषभ पंत और शुभमन गिल का अहम योगदान रहा.

मैच के दूसरे दिन शुभमन गिल और ऋषभ पंत शोएब बशीर की गेंदबाजी के दौरान अचानक हिंदी में बात करते हुए नजर आए थे. उनकी आवाज स्टंप माइक पर भी रिकॉर्ड हुई थी. अब भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने बताया कि पंत और गिल ने ऐसा क्यों किया और उनका इसे पीछे का प्लान क्या था.

Powered By 

सचिन ने पंत और गिल के प्लान

भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल और ऋषभ पंत के शोएब बशीर के खिलाफ बनाए गए गेम प्लान को डिकोड करते हुए सचिन ने एक्स पर लिखा, ‘बशीर के स्पेल के दौरान एक और दिलचस्प बात देखने को मिली. शुभमन और ऋषभ गेंदों के बीच में जोर-जोर से हिंदी बोल रहे थे. ये कोई आम बात नहीं थी. वह दोनों ऐसा करके गेंदबाज के साथ दिमागी रूप से खेल रहे थे. दोनों खिलाड़ी इसके जरिए उनकी लय बिगाड़ने की कोशिश कर रहे थे. ये छोटी-छोटी बातें स्कोरबोर्ड पर नहीं दिखती हैं लेकिन इसका असर मैच पर काफी होता है.’

सचिन द्वारा खेल के इस प्लान को डिकोड करने पर फैंस काफी खुश हो गए. फैंस सचिन की जमकर तारीफ करते हुए कह रहे हैं कि वह यू हीं नहीं क्रिकेट के भगवान माने जाते हैं. यह कोई बड़ा दिग्गज खिलाड़ी जो खेल को काफी गहरी तरह से समझता है वही बता सकता है.

गावस्कर ने भी की पंत की तारीफ

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पंत की तीखी आलोचना करने वाले सुनील गावस्कर अब इंग्लैंड दौरे पर उनके फैन बन गए हैं. उनका लहजा पंत के लिए पूरी तरह से बदल गया है. ऋषभ पंत ने लीड्स टेस्ट में जैसे ही शोएब बशीर के खिलाफ दमदार छक्का लगाकर शतक पूरा किया. वैसे ही इंग्लिश कमेंट्री में मौजूद पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर खुशी से झूमते हुए उनकी जमकर तारीफ की. उन्होंने पंत के लिए तीन बार Superb, Superb, Superb कहा.