VIDEO: फ्लाइट में दिखा स्टेडियम का माहौल, फैन्स ने लगाए सचिन-सचिन के नारे

सचिन तेंदुलकर जब क्रिकेट के मैदान पर होते थे तो स्टेडियम में ‘सचिन-सचिन’ का शोर गूंजना बहुत ही स्वाभाविक होता था।

By Cricket Country Staff Last Updated on - December 18, 2022 6:00 PM IST

सचिन तेंदुलकर जब क्रिकेट के मैदान पर होते थे तो स्टेडियम में ‘सचिन-सचिन’ का शोर गूंजना बहुत ही स्वाभाविक होता था। लेकिन अब जब सचिन क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं तो स्टेडियम से ‘सचिन-सचिन’ के नारे गायब हो चुके हैं। हालांकि सचिन के प्रति दीवानगी फैंस में अभी तक है जिसका अंदाजा सोशल मीडिया वायरल एक वीडियो से लगाया जा सकता है।

इस वायरल वीडियो में फैंस सचिन-सचिन के नारे तो लगा रहे हैं लेकिन जगह स्टेडियम नहीं बल्कि आसमान में उड़ती फ्लाइट है। दरअसल, सचिन एक फ्लाइट में सफर कर रहे थे और जैसे ही ये बात फ्लाइट में मौजूद यात्रियों को पता लगी तो पूरी फ्लाइट में सचिन-सचिन का शोर गूंजने लगा। इस मजेदार घटना का वीडियो सचिन ने ट्विटर पर शेयर किया है।

Powered By 

सचिन ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “मेरी फ्लाइट के उन लोगों को धन्यवाद जो थोड़ी देर पहले मेरा नाम ले रहे थे, इस घटना ने मेरी उन पलों की यादें ताजा कर दी, जब मैं बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरा था। दुर्भाग्य से, सीट बेल्ट लगाई हुई थी इसलिए मैं आपका अभिवादन करने के लिए खड़ा नहीं हो सका। तो अब सभी को एक बड़ा हैलो कह रहा हूं।”

गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर ने साल 1989 में 16 साल की उम्र में डेब्यू किया था और 24 साल खेलने के बाद साल 2013 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। सचिन के नाम आज भी इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। वह दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक लगाने का कारनामा किया है।