VIDEO: मुंबई की बड़ी जीत को सचिन तेंदुलकर ने बताया शादी की सालगिरह का सबसे बड़ा गिफ्ट

मुंबई इंडियंस की टीम चेपॉक में 24 मई की रात लखनऊ सुपर जायंट्स को 81 रनों से हराने में कामयाब रही.

By Vanson Soral Last Published on - May 25, 2023 6:06 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के एलिमिनिटेर मुकाबले में गेंदबाज आकाश मधवाल ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 5 रन देकर 5 विकेट झटके जिसके दम पर मुंबई इंडियंस की टीम चेपॉक में 24 मई की रात लखनऊ सुपर जायंट्स को 81 रनों से हराने में कामयाब रही. इस बड़ी जीत के बाद मुंबई इंडियंस ने क्वालीफायर-2 मुकाबले में जगह बनाते हुए फाइनल की ओर एक महत्वपूर्व कदम बढ़ा दिया है.

मुंबई की इस जीत से फैंस ही नहीं बल्कि सचिन तेंदुलकर भी बेहद खुश हैं. सचिन ने मुंबई की इस बड़ी जीत को अपनी शादी की सालगिरह का सबसे बड़ा गिफ्ट करार दिया है. मुंबई इंडियंस ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सचिन ड्रेसिंग रूम में पूरी टीम को जीत की बधाई और शाबासी देते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में MI की मालकिन नीता अंबानी भी दिखाई दे रही हैं.

Powered By 

वीडियो में देखा जा सकता है कि MI की जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में जब नीता अंबानी ने सचिन से मैच के बारे में कुछ शब्द बोलने का आग्रह किया, तो मास्टर ब्लॉस्टर ने कहा, “ग्रीन और सूर्या की साझेदारी ने हमारे लिए मंच तैयार किया. इस बड़े मैदान पर 182, एक अच्छा टोटल था. पिछले मैच की तुलना में विकेट थोड़ा अलग था. जब हम मैदान पर गए, ऐसा लगा जैसे आप 145 रन का बचाव कर रहे हों. मैंने सोचा कि यह अविश्वसनीय था.”

सचिन ने आगे कहा, “मुझे फील्डिंग के बारें मं भी कहना होगा क्योंकि मुझे लगा कि बडोनी ने वह शॉट इसी वजह से खेला. मेरी नजर में वह मैच का महत्वपूर्ण टर्निंग पाइंट था. हां, क्रुणाल का विकेट महत्वपूर्ण था, लेकिन उस ओवर में उन दो विकेटों ने उन्हें वह शॉट खेलने पर मजबूर कर दिया. कुछ डॉट गेंदें और फिर वह लाइन के पार चला गया. मेरे लिए वह मैच का टर्निंग प्वाइंट था. बहुत अच्छा किया. कुल मिलाकर सभी ने योगदान दिया. शानदार मधवाल, ऐसे ही अपना प्रदर्शन जारी रखें.”