हर फॉर्मेट में सचिन तेंदुलकर को मिली जीत से विदाई

16 नवंबर 2013 को सचिन ने कहा था क्रिकेट को अलविदा

By Anoop Dev Singh Last Published on - November 16, 2017 1:51 PM IST
सचिन तेंदुलकर © Getty Images
सचिन तेंदुलकर © Getty Images

16 नवंबर 2013, ये वो तारीख है जब क्रिकेट के एक युग का अंत हो गया था। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दुनिया के सबसे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने आज ही के दिन 4 साल पहले कोलकाता के ईडन गार्डन्स में अपने करियर का आखिरी मैच खेला था। सचिन तेंदुलकर ने 23 सालों तक क्रिकेट पर राज किया। वनडे क्रिकेट हो या टेस्ट क्रिकेट दोनों ही फॉर्मेट में सचिन तेंदुलकर ने कई रिकॉर्ड बनाए और तोड़े। सचिन तेंदुलकर सबसे ज्यादा शतक, सबसे ज्यादा रन, सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी रहे। अपने करियर में सचिन ने हर वो मुकाम हासिल किया जिसका ख्वाब दुनिया का हर खिलाड़ी देखता है।

वैसे आपको बता दें सचिन के करियर का आखिरी मैच उनके लिए बेहद ही खास रहा। सचिन तेंदुलकर ने हर फॉर्मेट में अपने आखिरी मुकाबले में जीत हासिल की। सचिन तेंदुलकर ने अपना आखिरी टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला और उस मैच में टीम इंडिया ने एक पारी 126 रन से जीत हासिल की। सचिन ने अपना आखिरी वनडे 18 मार्च 2012 को पाकिस्तान के खिलाफ खेला। टीम इंडिया ने ढाका में खेले गए इस मुकाबले को 6 विकेट से जीता था। पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 330 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे टीम इंडिया ने 47.5 ओवर में हासिल कर लिया। अपने आखिरी वनडे मैच में सचिन ने अर्धशतक जमाया था।

Powered By 

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/r-ashwin-is-the-only-one-in-either-squad-to-take-a-10-wicket-haul-in-india-sri-lanka-tests-660292″][/link-to-post]

सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में एक ही टी20 मैच खेला था। द.अफ्रीका के खिलाफ हुए इस मुकाबले को भी टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीता था। आईपीएल की बात करें तो सचिन तेंदुलकर के आखिरी आईपीएल मैच में भी उनकी टीम मुंबई इंडियंस जीती थी और चैंपियंस टी20 लीग में भी सचिन को अपने आखिरी मैच में जीत मिली थी।