IPL 2023: 47 गेंद में 96 रन की तूफानी पारी, CSK के गेंदबाजों को जमकर धोया, कौन हैं साई सुदर्शन
साई सुदर्शन ने 96 रन की पारी में आठ चौका और छह छक्के लगाए
आईपीएल 2023 के फाइनल में गुजरात टाइटंस के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन ने तूफानी पारी खेली. साई सुदर्शन इस मैच में भले ही शतक से चूक गए, मगर उन्होंने अपनी पारी से महफिल लूट ली. उन्होंने फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 47 गेंद में 96 रन की तूफानी पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने आठ चौका और छह छक्के लगाए.
आईपीएल के इस सीजन में यह उनका दूसरा अर्धशतक है. इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने 62 रन की पारी खेली थी.
कौन हैं साई सुदर्शन ?
चेन्नई में जन्मे 21 साल के साई सुदर्शन बाएं हाथ के बल्लेबाज के अलावा दाहिने हाथ के स्पिनर हैं. उनके खून में खेल है. साई सुदर्शन के पिता एक एथलीट थे जिन्होंने दक्षिण एशियाई खेलों (ढाका) में भारत का प्रतिनिधित्व किया है, जबकि उनकी मां स्टेट लेवल वॉलीबॉल खिलाड़ी रह चुकी हैं. सुदर्शन ने साल 2021-22 के घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तमिलनाडु के लिए डेब्यू किया और उसी सीजन विजय हजारे ट्रॉफी खेला था. फरवरी 2022 में गुजरात टाइटंस ने साई सुदर्शन को आईपीएल नीलामी में 20 लाख रुपये में खरीदा, पिछले साल विजय शंकर के चोटिल होने के बाद उन्हें आईपीएल डेब्यू का मौका मिला था.
आईपीएल में इस साल साई सुदर्शन का प्रदर्शन:
चेन्नई सुपरकिंग्स- 22 रन
दिल्ली कैपिटल्स- 62 रन
केकेआर- 53 रन
पंजाब किंग्स- 19 रन
राजस्थान रॉयल्स- 20 रन
सनराइजर्स हैदराबाद- 47 रन
मुंबई इंडियंस- 43 रन
चेन्नई सुपरकिंग्स- 96 रन