28 सेंचुरी लगाने वाला बल्लेबाज नजरअंदाज, गिल के चहेते को मिल गया डेब्यू का मौका
भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच में युवा प्रतिभावान बल्लेबाज साई सुदर्शन को डेब्यू करने का मौका मिला है.
Sai Sudharsan Test Debut: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज आज हेंडिग्ले लीड्स से हो गई है. इस मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारत के लिए आज इस मुकाबले में स्टार युवा खिलाड़ी साई सुदर्शन को अपना टेस्ट डेब्यू का मौका मिला है.
सुदर्शन ने हाल ही में आईपीएल 2025 में बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन किया था. उनके कमाल के प्रदर्शन देखते हुए ही उन्हें भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया है. अब सुदर्शन लीड्स में अपना टेस्ट डेब्यू भी कर रहे हैं. हालांकि फैंस को उम्मीद थी कि अभिमन्यू ईश्वरन को टेस्ट डेब्यू का मौका मिलेगा हालांकि ऐसा नहीं हुआ और साई को डेब्यू का मौका मिला है.
पुजारा ने दी साई को डेब्यू कैप
साई सुदर्शन के लिए उनका डेब्यू का मौका बहुत खास बन गया. क्योंकि उन्हें भारतीय टेस्ट टीम के दिग्गज स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने डैब्यू कैप दिया. भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पुजारा ने नंबर 3 पर रनों का अंबार लगाया है. अब उन्होंने साई को कैप देकर उन्हें भी इस नंबर पर धमाल मचाने का बैटन सौंप दिया है. साई अपने टेस्ट डेब्यू को खास बनाना चाहेंगे और पहले ही मैच में बड़ा स्कोर बनाना चाहेंगे. अब देखना दिलचस्प होगा कि साई के लिए उनका डेब्यू कितना खास बनता है.
अभिमन्यु ईश्वरन को फिर मिली निराशा
फैंस और कई क्रिकेट दिग्गजों को मानना था कि लीड्स टेस्ट टेस्ट में अभिमन्यु ईश्वरन को टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिलेगा. ईश्वरन ने घरेलू क्रिकेट में बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन किया था. उन्होंने घरेलू टेस्ट में 28 शतक लगाए हैं और रनों का अंबार लगाया था. उनके कमाल प्रदर्शन को देखते हुए ही उन्हें भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया था. वह लंबे समय से भारतीय स्क्वॉड में जुड़े हुए हैं हालांकि अभी तक उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है. ईश्वरन के फैंस को अब उनके टेस्ट डेब्यू को देखने के लिए और लंबा इंतजार करना पड़ेगा.