साइना नेहवाल ने लाल बिंदी लगाकर शेयर की फोटो, अक्षय कुमार के नाम लिखा ये संदेश

अक्षय कुमार की फिल्‍म लक्ष्‍मी का साइना नेहवाल ने समर्थन किया है.

By India.com Staff Last Published on - November 8, 2020 6:30 PM IST

स्‍टार बैडमिंटन स्‍टार पीवी सिंधू अभिनेता अक्षय कुमार की फैन हैं. यही वजह है कि सिंधू ने अक्षय कुमार की आने वाली फिल्‍म लक्ष्‍मी में किन्‍नर समाज को बराबरी का दर्जा देने का समर्थन खुलकर किया हैं. उन्‍होंने रविवार को सोशल मीडिया पर एक तस्‍वीर फैन्‍स के साथ साझा की और अक्षय कुमार के नाम एक संदेश लिखा.

Powered By 

 

View this post on Instagram

 

Akshay sir, what brilliant thought! 👏🏼👏🏼 It is indeed our turn to be loving and accepting to each other. #AbHamariBaariHai to make things right. Let’s stand together, wearing this Laal Bindi and support the third gender because humari khushi mein jo hamesha se nache hai, unki khushi ke liye kadam uthane ki #AbHamariBaariHai. Let’s spread the word and make this world a better place to live in. @akshaykumar

A post shared by SAINA NEHWAL (@nehwalsaina) on Nov 7, 2020 at 4:26am PST

अक्षय कुमार की आने वाली फिल्‍म लक्ष्‍मी किन्‍नर समाज के समर्थ में बनाई गई है. अक्षय ने फिल्‍म में एक किन्‍नर की भूमिका ही निभाई है. वो ऑन-स्‍क्रीन माथे पर बड़ी बिंदी लगाकर किरदार निभाते ही नजर आ रहे हैं.

साइना ने रविवार को बिंदी लगाकर इंस्‍टाग्राम पर तस्‍वीर साझा की. उन्‍होंने लिखा, “अक्षय जी, क्‍या शानदार विचार है आपका, ये एक दूसरे को समर्थन देना और उन्‍हें स्‍वीकारने जैसा है. अब हमारी बारी है. चलो आगे बढ़कर लाल बिंदी लगाते हैं और तीसरे जेंडर का समर्थन करते हैं. क्‍योंकि हमारी खुशी में जो हमेशा से नीचे हैं उनकी खुशी के लिए कदम उठाने की अब हमारी बारी है. चलो मिलकर दुनिया को रहने के लिए बेहतर जगह बनाते हैं.”

बीते कुछ समय से अपने सोशल मीडिया पोस्‍ट को लेकर काफी चर्चा में हैं. हाल ही में सिंधू ने एक पोस्‍ट डाला था जिसके बाद उनकी रिटायरमेंट को लेकर चर्चाएं तेज हजो गई थी.