×

साईराज बहुतुले होंगे टीम इंडिया के अंतरिम बॉलिंग कोच, श्रीलंका दौरे को लेकर लिया गया फैसला

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 और वनडे सीरीज खेली जाएगी. 27 जुलाई से टी-20 सीरीज की शुरुआत होगी.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Jul 21, 2024, 07:05 PM (IST)
Edited: Jul 22, 2024, 04:43 PM (IST)

नई दिल्ली. भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई से होनी है. टीम इंडिया श्रीलंका दौरे पर सोमवार को रवाना होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के पूर्व लेग स्पिनर साईराज बहुतुले को अंतरिम बॉलिंग कोच बनाया गया है. वह श्रीलंका सीरीज में टीम इंडिया के कोचिंग स्टॉफ का हिस्सा होंगे.

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल को टीम इंडिया का अगला बॉलिंग कोच बनाया जा सकता है, मगर साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज व्यक्तिगत मुद्दों के कारण फिलहाल श्रीलंका में टीम से जुड़ने के लिए उपलब्ध नहीं हैं. मोर्कल अपने बीमार पिता की देखभाल के लिए प्रिटोरिया गए हैं, ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अस्थायी व्यवस्था की है, जिसके तहत बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) से जुड़े साईराज बहुतुले को श्रीलंका दौरे पर अंतरिम गेंदबाजी कोच बनाया गया है.

बांग्लादेश सीरीज से जुड़ सकते हैं मोर्ने मोर्केल

मोर्ने मोर्केल सितंबर-अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज से पहले टीम से जुड़ जाएंगे, जिसमें दो टेस्ट और तीन टी20 मैच शामिल हैं. वहीं सूत्र के मुताबिक, मोर्कल के साथ सौदा अंतिम नहीं है; बातचीत अभी भी जारी है, वह बाद में शामिल हो सकते हैं.

TRENDING NOW

कौन हैं साईराज बहुतुले ?

साईराज बहुतुले पूर्व भारतीय क्रिकेटर हैं. उन्होंने भारत के लिए 2 टेस्ट में 3 विकेट लिए और 39 रन बनाए, वहीं 8 वनडे मैच में उन्होंने दो विकेट लिए. साईराज बहुतुले घरेलू क्रिकेट में कई टीमों के लिए खेल चुके हैं. उन्होंने सबसे ज्यादा मुंबई के लिए खेला. साईराज ने 188 फर्स्ट क्लास मैचों में कुल 630 विकेट लिए. 143 ल‍िस्ट ए में उनके नाम 197 विकेट है. मुंबई के अलावा वो आंध्र प्रदेश, असम, महाराष्ट्र, विदर्भ की टीम से भी खेल चुके हैं. 2013 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद जून 2014 में उन्हें केरल क्रिकेट टीम का कोच बनाया गया था. फिर जुलाई 2015 में वो बंगाल क्रिकेट टीम के कोच बने. वह आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए स्पिन गेंदबाजी कोच की ज‍िम्मेदारी संभाली थी.