सैम कर्रन भविष्य में तीनों फॉर्मेट में विश्व का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर बन सकता है: गौतम गंभीर

चेन्नई सुपर किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में मात्र 5 मैच जीतकर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है।

By India.com Staff Last Published on - October 30, 2020 1:27 PM IST

दिग्गज क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के 13वें सीजन निराशाजनक रहा है। लेकिन इंग्लिश ऑलराउंडर सैम कर्रन (Sam Curran) टीम के लिए सबसे सकारात्मक पहलू रहें हैं। पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का भी यही मानना है। गंभीर ने यहां तक कह दिया कि कर्रन भविष्य में सभी फॉर्मेट में विश्व के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर बनेंगे।

ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में कर्रन ने कहा, “स्क्वाड में कई बदलाव करने की जरूरत है। टीम का एकलौती सकारात्मक पहलू सैम कर्रन रहे हैं। वो ऐसा खिलाड़ी है जिसे मैं आगे देखना चाहूंगा क्योंकि वो युवा है और हर साल के साथ बेहतर होता जा रहा है। वो आगे चलकर सभी फॉर्मेट में विश्व का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर बनेगा।”

Powered By 

कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान का कहना है कि अगले सीजन से पहले चेन्नई टीम मैनेजमेंट को कई बड़े बदलाव करने होंगे। जिसका मतलब है कि नीलामी में अक्सर ज्यादा सक्रिय ना रहने वाली सीएसके को अगले सीजन की नीलामी में काफी सक्रियता दिखानी होनी।

गंभीर ने कहा, “उम्र उनके पक्ष में नहीं है। उन्हें पूरे स्क्वाड को बदलना होगा। स्क्वाड में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं प्रतिभाशाली हैं लेकिन ज्यादातर के साथ आगे बढ़ना मुश्किल है। एक या दो चेहरों को छोड़कर आप 2021 नीलामी में जाते हुए एक नई सीएसके टीम को देखेंगे।”

उन्होंने कहा, “सीएसके का इतिहास नीलमी में ज्यादा सक्रिय ना होने का रहा है। इस बार नीलामी की टेबल पर वो सबसे ज्यादा सक्रिय रहेंगे। मुझे पूरा यकीन है कि आप एक युवा टीम को देखेंगे। थोड़ा सा अनुभव होगा लेकिन बहुत सारी ऊर्जा होगी क्योंकि मैं इन मौजूदा खिलाड़ियों को बहुत लंबे समय तक जारी नहीं देखता।”