एसीसी मेन्स प्रीमियर कप 2023 में नेपाल के गेंदबाज संदीप लामिछाने ने ओमान के खिलाफ इतिहास रच दिया. संदीप ने 3 विकेट लेने के साथ ही वनडे क्रिकेट में विकेट का सैकड़ा पूरा कर लिया. संदीप लामिछाने ने वनडे इतिहास में सबसे तेज 100 विकेट लेने का बड़ा कारनामा किया. राशिद को पछाड़ते हुए नेपाल के इस गेंदबाज ने ये उपलब्धि अपने नाम की. उन्होंने 42 मैचों में 100 वनडे विकेट पूरे किए. इससे पहले राशिद खान ने 44 मैचों में 100 विकेट झटके थे.
ODI में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज
- 42 – संदीप लामिछाने
- 44 – राशिद खान
- 52 -मिशेल स्टार्क
- 53 – सकलैन मुश्ताक
- 54 – शेन बांड
- 54 -मुस्तफ़िज़ुर रहमान
इस मैच की बात की जाए तो नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 310 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. नेपाल की ओर से कुसल मल्ला ने 108 और सोमपाल ने 63 रनों की पारी खेली. इसके जवाब में ओमान की टीम 46.3 ओवरों में 226 रनों पर ढेर हो गई. ओमान की ओर से मोहम्मद नदीम ने सबसे ज्यादा 65 रन बनाए. ओमान के 3 बल्लेबाजं को संदीप लामिछाने ने अपना शिकार बनाया.
संदीप लामिछाने ने 42 वनडे मैचों की 41 पारियों में 102 विकेट अपने नाम किए हैं. उनका औसत 15.40 और इकॉनमी रेट 4.15 का है. इस दौरान वह 8 बार 4 विकेट और 3 बार 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं.
संदीप लामिछाने पिछले दिनों काफी विवादों में रहे थे. उन पर एक नाबालिग लड़की ने रेप का आरोप लगाया था जिसके बाद संदीप कई दिनों तक देश के बाहर रहे थे. इस बीच उन्हें नेपाल क्रिकेट टीम की कप्तानी से हटाने के साथ-साथ सस्पेंड कर दिया गया.
संदीप कई दिनों के बाद नेपाल लौटे और यहां पहुंचते ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. हालांकि बाद में उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया. अब नेपाल क्रिकेट टीम में वापसी करने के साथ ही संदीप अपनी गेंदबाजी से टीम को जिताने में अहम योगदान अदा कर रहे हैं.