माइकल क्लार्क ने हमेशा मेरे खेल पर नजर बनाए रखी: संदीप लामिचाने

पहली बार आईपीएल खेलने जा रहे लाचिमाने ने सचिन तेंदुलकर और शेन वॉर्न को आदर्श बताया है।

By Press Trust of India Last Published on - January 31, 2018 4:38 PM IST

पहली बार आईपीएल का हिस्सा बने नेपाल के क्रिकेटर संदीप लामिचने एक खिलाड़ी के रूप में अपने विकास का श्रेय आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क को देते हैं। क्लार्क 17 वर्षीय नेपाली लेग स्पिनर के लिए मेंटर जैसे हैं जिन्हें 11वें सीजन की नीलामी के दौरान दिल्ली डेयरडेविल्स 20 लाख रूपये में खरीदा। लैमिचाने ने पीटीआई से खास बातचीत में कहा, ‘‘माइकल क्लार्क का मुझ पर एक क्रिकेटर के तौर पर बहुत प्रभाव रहा है। जब से उन्होंने मुझे हांगकांग सिक्सेस में गेंदबाजी करते हुए देखा तब से उन्होंने हमेशा मुझ पर निगाह रखी। वह बेहद विनम्र स्वभाव के व्यक्ति हैं जिन्होंने एक क्रिकेटर और व्यक्ति के रूप में मेरे विकास में मदद की।’’

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ipl-system-is-archaic-and-deeply-humiliating-for-the-players-says-heath-mills-682477″][/link-to-post]

Powered By 

हालांकि क्लार्क ऐसा नहीं मानते हैं, उन्होंने ट्विटर पर जवाब दिया, ‘‘मैंने कुछ नहीं किया दोस्त सिवाय उसकी गेंदबाजी को देखकर मुस्कराने के।’’ यहां तक कि आईपीएल नीलामी से भी पहले लैमिचाने क्लार्क के संपर्क में थे। लामिचाने ने कहा, ‘‘उनसे बात करके मुझे सहज रहने में मदद मिलती है। उनकी कप्तानी में सिडनी ग्रेड लीग में वेस्टर्न सबर्ब्स क्रिकेट क्लब की तरफ से खेलने का अनुभव मैं कभी नहीं भूल सकता। मेरे जैसे युवा के लिये यह बड़ी उपलब्धि थी। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरी लेग ब्रेक अच्छी है लेकिन नेपाल राष्ट्रीय टीम के कोच राजू खड़का के साथ काम करके मैंने गुगली पर भी पकड़ बना ली है।’’ लामिचाने के बचपन के आदर्श खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और शेन वार्न हैं। आईपीएल नीलामी में चुने जाने के बाद उनके पास लगातार बधाई संदेश आ रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे पास नेपाल के मंत्री और आम लोगों से बधाई संदेश आये। मेरे पिताजी ने कहा कि आईपीएल के रूप में मुझे अपने देश का गौरव बढ़ाने का मौका मिला है। मैं इसका पूरा फायदा उठाना चाहूंगा।’’