VIDEO: संदीप शर्मा ने सटीक यॉर्कर पर हेनरिक क्लासेन को किया बोल्ड, वीडियो देखकर आप भी हो जाएंगे इंप्रेस
हेनरिक क्लासेन ने आईपीएल 2024 के दूसरे क्वालिफायर मैच में अर्धशतक जड़ा, जिससे हैदराबाद की टीम 175 रन के स्कोर तक पहुंच सकी
चेन्नई. आईपीएल 2024 के दूसरे क्वालिफायर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीम आमने-सामने हुई. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 176 रन का लक्ष्य रखा है. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज संदीप शर्मा ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने सटीक यॉर्कर से हेनरिक क्लासेन को बोल्ड किया.
हैदराबाद की पारी के 18वें ओवर में संदीप शर्मा गेंदबाजी करने आए थे. इस ओवर की पहली बॉल को संदीप शर्मा ने लेग स्टंप पर यॉर्कर फेंकी. बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन इस गेंद को मिस कर गई गेंद उनके बल्ले के नीचे से निकलकर लेग-स्टंप को ले उड़ी. संदीप शर्मा की इस परफेक्ट यॉर्कर पर क्लासेन को संभलने का मौका नहीं मिल सका.
हेनरिक क्लासेन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, मगर संदीप शर्मा ने उनका विकेट लेकर राजस्थान रॉयल्स की वापसी कराई.
हैदराबाद ने राजस्थान को दिया 176 रन का लक्ष्य
इस मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने हेनरिक क्लासेन (34 गेंद में 50 रन) के अर्धशतक से 20 ओवर में नौ विकेट पर 175 रन बनाए. राहुल त्रिपाठी ने 15 गेंद में 37 रन और ट्रेविस हेड ने 28 गेंद में 34 रन की पारी खेली. राजस्थान के लिए ट्रेंट बोल्ट और आवेश खान ने तीन-तीन विकेट चटकाए. राजस्थान के सामने जीत के लिए 176 रन का लक्ष्य है.