शोएब की तीसरी शादी पर सानिया मिर्जा ने तोड़ी चुप्पी, दिया हैरान करने वाला बयान

शोएब मलिक की तीसरी शादी पर सानिया मिर्जा का बड़ा बयान आया है. सानिया से तलाक लेने के बाद शोएब ने ये शादी की है.

By Vanson Soral Last Updated on - January 21, 2024 12:18 PM IST

नई दिल्ली। पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने जब 20 जनवरी को एक्ट्रेस सना जावेद के साथ निकाह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की तो हर कोई हैरान रह गया. इसके साथ ही साफ हो गया कि शोएब और सानिया मिर्जा अलग हो चुके हैं. शोएब और सानिया मिर्जा के तलाक पर अब बड़ी खबर सामने आई है. सानिया मिर्जा के परिवार ने शोएब की तीसरी शादी के बाद अपने एक बयान में कहा कि उनकी बेटी का तलाह हो चुका है. मिर्ज़ा परिवार ने अपने बयान में कहा, “सानिया ने अपनी निजी जिंदगी को हमेशा लोगों की नजरों से दूर रखा है. हालांकि, आज उनके लिए यह बताना जरूरी हो गया है कि कुछ महीने पहले ही उनका और शोएब का तलाक हो चुका है.” बयान में आगे कहा गया कि सानिया शोएब को उनकी नई यात्रा के लिए शुभकामनाएं देती हैं!”

सानिया की निजता का सम्मान करें

बयान में कहा गया, “उनके जीवन के इस संवेदनशील दौर में, हम सभी प्रशंसकों और शुभचिंतकों से अनुरोध करना चाहेंगे कि वे किसी भी अटकलबाजी में शामिल होने से बचें और उनकी गोपनीयता का सम्मान करें.” सानिया और शोएब के बीच खराब रिश्ते की अफवाह लंबे समय से सोशल मीडिया पर उड़ रही थी. हालांकि जब 41 साल के शोएब ने अपनी तीसरे निकाह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की तो सभी का शक यकीन में बदल गया.

Powered By 

शोएब ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर अपनी नयी पत्नी के साथ तस्वीरें डाली हैं और लिखा, ‘‘हमने तुम्हें जोड़ियों में बनाया.’’ शोएब और सानिया के संबंधों में दरार की खबरें 2022 से आ रही थी और पिछले दो साल में दोनों को साथ नहीं देखा गया. कुछ समय पहले ही शोएब ने इंस्टाग्राम पर सानिया को अनफॉलो किया था.

सानिया ने लिया एकतरफा तलाक

शोएब और सानिया का पांच साल का एक बेटा भी है जो सानिया के साथ रहता है. सानिया के पारिवारिक सूत्र ने पीटीआई को बताया कि सानिया ने ही तलाक की प्रक्रिया शुरू की. उन्होंने कहा,‘‘ यह ‘खुला’ था जिसमें मुस्लिम महिला अपने पति से एकतरफा तलाक ले सकती है. मैं इसके आगे कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता. ’’

सानिया और शोएब ने हैदराबाद में अप्रैल 2010 में निकाह किया था और दोनों दुबई में रहते थे. 37 वर्षीय सानिया की सोशल मीडिया पोस्ट से भी संकेत मिला था कि वह तनाव में थी. करीब एक हफ्ते पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, ‘‘जब कोई चीज आपकी शांति को भंग करती है तो उसे जाने दो.’’ इसके साथ उन्होंने अपनी फोटो भी लगायी जिसमें वह शीशे के सामने आंखे बंद करके खड़ी थीं.

सोशल मीडिया पर दिया था संकेत

दो दिन पहले भी उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक ‘स्टोरी’ डाली जिससे उनके अंदर चल रहे तूफान का संकेत मिला. उन्होंने लिखा, ‘‘शादी मुश्किल है, तलाक मुश्किल है. आपके लिए मुश्किल क्या है, चुनो. फिट होना मुश्किल है, आप मुश्किल चीज चुनें. कर्ज में डूबे रहना मुश्किल है. वित्तीय रूप से अनुशासित होना मुश्किल है. अपनी मुश्किल चीज चुनें. ’’ उन्होंने लिखा, ‘‘संवाद मुश्किल है. कोई संवाद नहीं करना मुश्किल है. जिंदगी कभी आसान नहीं होगी. मैं हमेशा डटी रहूंगी. लेकिन हम अपनी मुश्किल चीज चुन सकते हैं. इसलिये बुद्धिमानी से चुनो. ’’

सना जावेद ने पाकिस्तान के कई ड्रामा सीरियल और फिल्मों में काम किया है. उसने 2020 में गायक उमेर जैसवाल से शादी की थी लेकिन दो महीने बाद ही उनका तलाक हो गया. सानिया ने पिछले साल पेशेवर टेनिस को अलविदा कहा. अपने 20 बरस के कैरियर में उन्होंने 43 डब्ल्यूटीए युगल खिताब और एक एकल खिताब जीता है. उन्हें भारतीय महिला टेनिस की पुरोधा कहा जाता है.