विराट कोहली के फ्यूचर पर टीम इंडिया के पूर्व कोच का बड़ा बयान, बताया- कब तक खेलेंगे

संजय बांगर ने इस जनरेशन की वर्ल्‍ड टेस्‍ट 11 टीम भी चुनी है, जिसमें भारत की तरफ से रोहित शर्मा, विराट कोहली सहित सात खिलाड़ियों को जगह दी गई

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - August 26, 2024 9:46 PM IST

नई दिल्ली. टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने हाल ही में टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान किया है. विराट कोहली टेस्ट और वनडे फिलहाल खेलते रहेंगे. मगर टी-20 इंटरनेशनल से उनके संन्यास के बाद टेस्ट और वनडे क्रिकेट में उनके भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व कोच ने विराट कोहली के फ्यूचर पर बड़ा बयान दिया है.

भारत के पूर्व ऑलराउंडर संजय बांगर का मानना ​​है कि कोहली में कई और सालों तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए शारीरिक फिटनेस है और उनकी फिटनेस और उनकी कड़ी मेहनत को देखते हुए ऐसा लगता है कि अगले 5-6 साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल सकते हैं.

Powered By 

विराट कोहली की कप्तानी के दौरान भारतीय कोचिंग स्टाफ का हिस्सा रहे संजय बांगर ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, फिटनेस के प्रति कोहली का समर्पण उनकी नेतृत्व भूमिका में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, उन्होंने खुद भी फिटनेस के उच्च स्तर हासिल किए और उन्होंने कड़ी मेहनत की. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि उन्होंने कप्तान के रूप में उस दौरान अधिकतम रन बनाए और उनमें वह जज्बा था. कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने विदेशी धरती पर महत्वपूर्ण जीत हासिल की.

कोहली को टेस्ट की कप्तानी ज्यादा समय तक संभालनी चाहिए थी

संजय बांगर ने कहा, मैं व्यक्तिगत तौर पर सोचता हूं कि विराट कोहली को कम से कम टेस्ट टीम की कप्तानी ज्यादा समय तक संभालनी चाहिए थी, मेरा माननकि वो इस रोल को आगे भी जारी रख सकते थे.

संजय बांगर ने इस जनरेशन की वर्ल्‍ड टेस्‍ट 11 टीम भी चुनी है, जिसमें भारत की तरफ से रोहित शर्मा, विराट कोहली सहित सात खिलाड़ियों को जगह दी गई है. इस टीम में रोहित शर्मा, डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन, विराट कोहली, ऋषभ पंत, बेन स्टोक्स, रवीन्द्र जड़ेजा, रवि अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, जोश हेजलवुड शामिल हैं.

बांग्लादेश सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे विराट कोहली

भारतीय टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश की मेजबानी करेगी. 19 सितंबर से पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा और कोहली इस मैच में नजर आएंगे. विराट कोहली ने अगस्त की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा लिया था, हालांकि इस दौरान वह बड़ी पारी नहीं खेल सके थे.