संजय बांगर ने की कोहली की तारीफ, एशिया कप के दौरान स्टार खिलाड़ी ने किया काफी सुधार

भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर ने कहा है कि विराट कोहली ने एशिया कप और आस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया और अब वह अपने खेल का भरपूर आनंद ले रहे हैं।

By Indo-Asian News Service Last Updated on - September 28, 2022 4:50 PM IST

मुंबई: भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर ने कहा है कि विराट कोहली ने एशिया कप और आस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया और अब वह अपने खेल का भरपूर आनंद ले रहे हैं।

कोहली ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में एशिया कप के दौरान अफगानिस्तान के खिलाफ अपना टी20 शतक बनाया और इसके बाद हैदराबाद में आस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला-निर्णायक टी20 मुकाबले में 63 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली।

Powered By 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मुख्य कोच बांगर ने कहा, “वह (कोहली) एक चैंपियन बल्लेबाज है। उन्होंने इतने लंबे समय तक भारत के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी की है। वह जानते हैं कि, वह उस चरण में है जहां वह अपने खेल का भरपूर आनंद ले रहे हैं।”

बांगर ने यह भी कहा कि वह क्रिकेट से एक महीने के लंबे ब्रेक से लौटने के बाद भारत के पूर्व कप्तान की बॉडी लैंग्वेज में भारी बदलाव देख रहे हैं।

बांगर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा, “वह जानते हैं कि लय और रनों की भूख वापस आ गई है, आप देख सकते हैं कि बॉडी लैंग्वेज से वह अपने साथियों के साथ काफी शानदार प्रदर्शित हो रहे हैं। यही आप उसमें देखना चाहते हैं।”

बांगर ने बातचीत करते हुए आगे कहा, “एक दौर था जहां उनके ऊपर और उनके खेल पर काफी दबाव पड़ रहा था। लेकिन एक माह के ब्रेक के बाद आनंद की भावना वापस आ गई है, क्रिकेट की गेंद को मारने का एहसास उनके खेल में वापस आ गया है।”

बांगर ही नहीं, आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन ने भी कोहली की बल्लेबाजी की तारीफ की। हेडन ने कहा कि कोहली नंबर 3 पर भारत के लिए एक बेहतर बल्लेबाज हैं।

एजेंसी – आईएएनएस