शशि थरूर के बयान पर संजू सैमसन ने आगे आकर दिया जवाब, धोनी तो…

संजू सैमसन ने आइपीएल 2020 के पहले दो मुकाबलों में 74 और 85 रन की आतिशि पारियां खेली.

By India.com Staff Last Updated on - September 29, 2020 8:48 PM IST

हाल ही में कांग्रेस सांसद शशि थरूर द्वारा केरल के विस्‍फोटक बल्‍लेबाज संजू सैमसन की तुलना महेंद्र सिंह धोनी से किए जाने के बाद क्रिकेट जगत से तीखी प्रतिक्रिया आई. गौतम गंभीर ने यहां तक कहा कि संजू को किसी अन्‍य खिलाड़ी की तरह बनने की जरूरत नहीं है. इस मामले में अब स्‍वयं राजस्‍थान रॉयल्‍स के इस बल्‍लेबाज की तरफ से प्रतिक्रिया सामने आई है.

संजू सैमसन ने मंगलवार को कहा कि भारत के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की तरह ‘कोई नहीं खेल सकता’ और ‘ किसी को इसकी कोशिश भी नहीं करनी चाहिये’.

Powered By 

सैमसन के सहजता से बड़े शॉट खेलने की क्षमता से टीम ने करीबी मुकाबलों में चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज की. पंजाब की टीम के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स रिकार्ड लक्ष्य का पीछा करने में सफल रहा.

सैमसन ने शशि थरूर द्वारा की गई तुलना को खारिज करते हुए कहा, ‘‘मैं यकीन के साथ कह सकता हूं कि धोनी की तरह कोई नहीं खेल सकता है, ना ही किसी को उनकी तरह खेलने की कोशिश करनी चाहिये. एमएस धोनी की तरह खेलना बिल्कुल भी आसान नहीं है, इसलिए इससे अलग छोड़ देना चाहिये. मैं कभी धोनी की तरह खेलने के बारे में नहीं सोचता. वह भारतीय क्रिकेट के और इस खेल के दिग्गज हैं.’’

सैमसन ने कहा, ‘‘ मैं सिर्फ अपने खेल पर ध्यान देता हूं कि मैं क्या कर सकता हूं, मैं इसमें सर्वश्रेष्ठ कैसे कर सकता हूं और मैं मैच कैसे जीत सकता हूं.’’

सैमसन ने 74 और 85 रन की आतिशि पारी खेलकर भारतीय टीम में जगह के लिए अपना दावा मजबूत किया. यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें लगता है कि उन्होंने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित करने के लिए पर्याप्त प्रयास किया है. सैमसन ने कहा, ‘‘ शायद हां, शायद ना. मुझे लगता है कि मैं जानता हूं कि मैं अच्छे लय में हूं, मेरा एकमात्र सपना अपनी टीम के लिए मैच जीतना है. अभी मेरा ध्यान आईपीएल पर है.’’