VIDEO: संजू सैमसन ने दिखाई धोनी जैसी चालाकी, लिविंगस्टन को किया रन आउट
तनुष कोटियन के थ्रो पर संजू सैमसन ने गिरते हुए गेंद को स्टंप पर दूर से ही दे मारा. लिविंगस्टन को वापस जाना पड़ा.
आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम आमने-सामने है. पंजाब के चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम मुल्लांपुर में खेले गए मैच में संजू सैमसन (Sanju Samson run out) ने विकेट के पीछे कमाल दिखाया. पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में संजू सैमसन ने विकेट के पीछे ऐसी चालाकी दिखाई, जिसे लेकर फैंस को धोनी की याद आ गई.
पारी के 18वें ओवर में पंजाब किंग्स के बल्लेबाज आशुतोष शर्मा ने डीप स्क्वायर लेग पर शॉट खेला. आशुतोष दूसरा रन नहीं लेना चाहते थे, मगर लिविंगस्टन काफी आगे निकल गए थे, वह वापस लौटे, मगर तनुष कोटियन के थ्रो पर संजू सैमसन ने गिरते हुए गेंद को स्टंप पर दूर से ही दे मारा. लिविंगस्टन को वापस जाना पड़ा.
संजू सैमसन के विकेट के पीछे इस चालाकी का सोशल मीडिया फैन हो गया है. संजू की तारीफ करते हुए फैंस इसकी तुलना एमएस धोनी से कर रहे हैं.
लिविंगस्टन ने 14 गेंद में 21 रन की पारी खेली. लिविंगस्टन के अलावा आशुतोष शर्मा ने 16 गेंद में 31 रन की पारी खेली, जिसकी वजह से पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 147 रन बनाए.