VIDEO: संजू सैमसन के शॉट से बुरी तरह घायल हुई युवती, भारतीय विकेटकीपर ने मांगी माफी
संजू सैमसन ने चौथे टी-20 मैच में 56 गेंद का सामना करते हुए नाबाद 109 रन बनाए, अपनी शतकीय पारी में उन्होंने छह चौके और नौ छक्के जमाए.
IND VS SA 4th T20I: भारत ने साउथ अफ्रीका को चौथे टी-20 मैच में 135 रन से हराकर चार मैचों की सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया. भारतीय टीम की जीत के हीरो रहे संजू सैमसन और तिलक वर्मा , जिन्होंने नाबाद शतकीय पारी खेली. सैमसन (नाबाद 109) और वर्मा (नाबाद 120) के बीच दूसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 210 रन की रिकॉर्ड साझेदारी हुई. मैच के दौरान संजू सैमसन के शॉट से एक युवती बुरी तरह घायल हो गई, जिसके बाद भारतीय विकेटकीपर ने लाइव मैच में महिला से माफी मांगी.
संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी-20 मैच में 56 गेंद का सामना करते हुए नाबाद 109 रन बनाए, अपनी शतकीय पारी में उन्होंने छह चौके और नौ छक्के जमाए.
स्टेडियम की छत से टकराकर युवती के चेहरे पर लगी बॉल
सैमसन ने शुक्रवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 मैच में नौ छक्के लगाए, लेकिन उनकी पारी का चौथा छक्का जोहान्सबर्ग के वांडरर्स में एक महिला दर्शक को लगा. भारत की पारी के 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर सैमसन फ्लैट छक्का निकला, लेकिन यह गेंद स्टेडियम की छत से टकराकर एक युवती के चेहरे पर जा लगी, जो रस्सियों से कुछ मीटर दूर खड़ी थी. हालांकि इसके बाद संजू सैमसन ने युवती को सॉरी कहा. चोट के बाद महिला काफी दर्द में नजर आ रही थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
संजू सैमसन ने जड़ा करियर का तीसरा T20I शतक
संजू सैमसन ने टी-20 इंटरनेशनल का तीसरा शतक लगाया. संजू का तीनों शतक साल 2024 में आया है. वह एक साल में तीसरा टी-20 इंटरनेशनल शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी भी बने हैं. संजू का दो शतक साउथ अफ्रीका सीरीज में आया है, वहीं इससे पहले बांग्लादेश सीरीज में उन्होंने एक शतक लगाया था