संजू सैमसन को मिली इंडिया ए टीम की कप्तानी, न्यूजीलैंड के खिलाफ संभालेंगे कमान
संजू सैमसन को भारतीय सिलेक्टर्स ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। उन्हें न्यूजीलैंड ए के खिलाफ इंडिया ए की जिम्मेदारी दी गई है।
विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को भारत ए की कप्तानी सौंपी गई है। वह न्यूजीलैंड ए के खिलाफ चेन्नई में होने वाली वनडे सीरीज में टीम की कमान संभालेंगे। यह सीरीज 22 सितंबर से शुरू हो रही है। अगले दो मैच 25 और 27 सितंबर को खेले जाएंगे। इस टीम में पृथ्वी साव, अभिमन्यु ईश्वरन, रुतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर और उमरान मलिक भी शामिल हैं।
भारत ए की टीम
पृथ्वी साव, अभिमन्यु ईश्वरन, रुतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, रजत पाटीदार, संजू सैमसन (कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, शाहबाज अहमद, राहुल चाहर, तिलक वर्मा, कुलदीप सेन, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, नवदीप सैनी, राज अंगद बावा
सैमसन को एशिया कप और फिर टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। इसके बाद कई लोगों ने इस पर निराशा जताई। वहीं सैमसन के लिए यह एक मौका होगा कि वह खुद को बतौर फिर साबित कर सकें। सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के फाइनल में पहुंची थी।