पाकिस्तान टीम के पास नई सोच नहीं थी: सचिन तेंदुलकर

पूर्व भारतीय दिग्गज का कहना है कि कप्तान सरफराज अहमद कन्फ्यूज थे।

By Press Trust of India Last Updated on - June 17, 2019 3:35 PM IST

महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का मानना है कि पाकिस्तानी कप्तान सरफराज खान भारत के खिलाफ विश्व कप मुकाबले में ‘कन्फ्यूज’ थे और उनकी टीम के पास कोई सोच नहीं दिखी। भारत ने डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर पाकिस्तान को 89 रन से हराया।

तेंदुलकर ने इंडिया टुडे से कहा, ‘‘मुझे लगा कि सरफराज कन्फ्यूज थे क्योंकि जब वहाब रियाज गेंदबाजी कर रहे थे तो उन्होंने शॉर्ट मिडविकेट लगाया था। इसके बाद जब शादाब खान आए तो उन्होंने स्लिप में एक फील्डर लगाया।’’

Powered By 

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे हालात में लेग स्पिनर के लिए गेंद पर पकड़ बनाना मुश्किल होता है, खासकर जब सही लैंथ और लाइन नहीं हो। ये बड़े मैच में खेलने का सही तरीका नहीं है। उनके पास सोच का बिल्कुल अभाव दिखा।’’

ICC विश्व कप: कहां देखें वेस्टइंडीज-बांग्लादेश मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

तेंदुलकर ने कहा कि पाकिस्तान का कोई गेंदबाज हालात का फायदा नहीं उठा सका और उन्हें कभी नहीं लगा कि भारत के विकेट विरोधी टीम की रणनीति की वजह से गिरे। उन्होंने कहा, ‘‘गेंद को अगर मूवमेंट नहीं मिल रही थी तो आप ओवर द विकेट गेंदबाजी जारी नहीं रख सकते। वहाब ने विकेट के इर्द गिर्द गेंद डालने की कोशिश की लेकिन तब तक बहुत देर हो चुका थी।’’