×

हो जाइए तैयार... 434,742, 00,000 रुपये का इन्वेस्टमेंट, IPL से भी आ रही है बड़ी टी20 लीग

सऊदी अरब क्रिकेट की एक ग्रैंड स्लैम लीग लाने की तैयारी में है. यह लीग आईपीएल को टक्कर देते हुए नजर आएगी.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Published: Mar 15, 2025, 11:05 PM (IST)
Edited: Mar 15, 2025, 11:05 PM (IST)

Saudi Arabia Planning for Grand Slam League: सऊदी अरब क्रिकेट जगत में एक नई क्रांति लाने की तैयारी में है. रिपोर्ट्स के अनुसार, सऊदी अरब एक नई वैश्विक टी20 लीग शुरू करने की योजना बना रहा है.

ये लीग भारत और फैंस की चहेती इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल को टक्कर देते हुए नजर आ सकती है. जिसमें लगभग 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 4,150 करोड़ रुपये) का निवेश करने की योजना बनाई जा रही है.

टेनिस ग्रैंड स्लैम के आधार पर लीग का होगा आयोजन

यह प्रस्तावित लीग टेनिस ग्रैंड स्लैम की तर्ज पर आयोजित की जाएगी, जिसमें टीमें साल में चार बार अलग-अलग देशों में मुकाबले खेलेंगी. इसका उद्देश्य क्रिकेट को एक नए स्तर पर ले जाना, इस लीग की मदद से टेस्ट क्रिकेट को संरक्षित करना और वेस्टइंडीज समेत कई कमजोर बोर्ड को आर्थिक रूप से सहयोग करना है.

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के अनुसार, इस लीग में आठ टीमें शामिल होंगी, जो पूरे साल विभिन्न देशों में एक-दूसरे के खिलाफ मुकाबला करेंगी. इस लीग की मदद से क्रिकेट को और रोचक बनाना और वित्तीय रूप से मजबूत बनाना है. यह लीग भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड में होने वाली क्रिकेट लीग को टक्कर देते हुए नजर आएगी. हालांकि यह कितनी सफल होगी अभी तो यह नहीं कहा जा सकता है. विशेषज्ञों का मानना है कि अगर यह लीग सफल होती है, तो यह क्रिकेट के मौजूदा ढांचे को पूरी तरह बदल सकती है.

इस लीग की योजना के पीछे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट एक्सपर्ट नील मैक्सवेल का महत्वपूर्ण योगदान है, जो वर्तमान में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के मैनेजर भी हैं. उन्होंने इस कॉन्सेप्ट को पेश किया था और पिछले एक साल से इस पर काम जारी है.

TRENDING NOW

इस लीग का उद्देश्य क्रिकेट के भविष्य को सुरक्षित रखना और इस खेल को बढ़ावा देना है. जो भी फंड इकट्ठा किया जाएगा, उसके तहत छोटे देशों को कम लाभप्रद क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.