शेन वॉर्न की मौत के 3 साल बाद बड़ा खुलासा, कमरे में मिली थी इस दवा की शीशी
शेन वॉर्नर के निधन के 3 साल के बाद एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है.
Shane Warne Death Controversy: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान दिवंगत स्पिनर शेन वॉर्न के निधन के तीन साल के बाद एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. अप्रैल 2022 में 52 साल की उम्र में अंतिम सांस लेने वाले शेन वॉर्न की मौत दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई थी.
अब उनकी मौत को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है इस रिपोर्ट में बताया गया है कि शेन वॉर्न के कमरे से एक ऐसी दवा मिली थी. जिससे उन्हें समस्या हुई थी. इस बात का खुलासा तब मामले की जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने किया है.
शेन वॉर्न के मौत में हुआ बड़ा खुलासा
शेन वॉर्न का निधन मार्च 2022 में थाईलैंड के कोह समुई द्वीप के एक विला में हुआ था. स्थानीय अधिकारियों ने इसे प्राकृतिक कारणों से हुई मृत्यु घोषित किया था. हालांकि अब एक पुलिस अधिकारी ने आरोप लगाया है कि वॉर्न के कमरे से एक चौंकाने वाली वस्तु को चुपचाप हटा दिया गया, जिससे संभावित साक्ष्यों को नष्ट किया गया.
डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार शेन वॉर्न की मौत जहां हुई थी उस स्थान पर कामाग्रा नाम की दवा की बोतल को हटाने के लिए आदेश दिया गया था. इस दवा का इस्तेमाल इरेक्टाइल डिस्फंक्शन के इलाज में होता है. यह एक वायग्रा की तरह दवा है.
पुलिस अधिकारी ने डेली मेल को यह भी बताया कि हमारे सीनियरों ने हमें बोतल को हटाने का आदेश दिया था. इसमें कई बड़े अधिकारी भी शामिल थे. अब, इस नए दावे के सामने आने के बाद, वॉर्न के परिवार, प्रशंसकों और क्रिकेट समुदाय को सच्चाई जानने की उम्मीद है. इस मामले में अब कितनी सच्चाई सबके सामने रखी गई और अगर पुलिस अधिकारी ने सच बोला है तो इसकी निष्पक्ष तरीके से जांच होना और सच सामने आना काफी जरूरी है. बता दें कि शेन वॉर्न क्रिकेट इतिहास के सबसे महान स्पिन गेंदबाजों में से एक थे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 145 टेस्ट मैचों में 708 विकेट लिए थे.