WPL 2023: शेफाली वर्मा और मेग लेनिंग के बीच शतकीय साझेदारी, WPL में बना नया रिकॉर्ड

शेफाली वर्मा और मेग लेनिंग की जोड़ी ने हरमनप्रीत कौर और अमिला केर की जोड़ी का रिकॉर्ड तोड़ा.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - March 5, 2023 5:12 PM IST

विमेंस प्रीमियर लीग 2023 में शेफाली वर्मा और मेग लेनिंग की जोड़ी ने शतकीय साझेदारी कर नया रिकॉर्ड बना दिया. शेफाली वर्मा और मेग लेनिंग की जोड़ी ने इस लीग की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड अपने नाम किया. उन्होंने मुंबई इंडियंस की हरमनप्रीत कौर और अमिला केर की जोड़ी को पीछे छोड़ दिया.

मुंबई इंडियंस की हरमनप्रीत कौर और अमिला केर की जोड़ी ने सीजन के पहले मैच में गुजरात जायंट्स के खिलाफ 89 रन की साझेदारी की थी. शेफाली वर्मा और मेग लेनिंग ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 162 रन की ओपनिंग साझेदारी की. यह साझेदारी सिर्फ 87 गेंद में हुई. इस साझेदारी से इस जोड़ी ने हरमनप्रीत कौर और अमिला केर की जोड़ी से आगे निकल गईं. मेग लेनिंग 43 गेंद में 72 रन (14 चौका) की पारी खेलकर आउट हुई. वहीं शेफाली वर्मा ने 45 गेंद में 84 रन की विस्फोटक इनिंग खेली. शेफाली ने अपनी पारी में 10 चौका और चार छक्का लगाया.

Powered By 

यह पार्टनरशिप भारत में घरेलू क्रिकेट में सबसे बड़ी पार्टनरशिप है.

शेफाली वर्मा और मेग लेनिंग की इस पारी से दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स के सामने जीत के लिए 224 रन का लक्ष्य रखा है. मारिजन कप्प 17 गेंद में 39 रन (तीन चौका, तीन छक्का) और जेमिमा रॉड्रिग्स 15 गेंद में 22 रन (तीन चौका) बनाकर नाबाद रहीं. दिल्ली कैपिटल्स ने इस लीग का सबसे बड़ा स्कोर भी बनाया है.