ICC महिला T20 रैंकिंग में नंबर-एक बल्लेबाज बनीं शेफाली वर्मा; तीसरे स्थान पर पहुंची स्मृति मंधाना

भारत की स्टार सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा आईसीसी टी20 रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष स्थान बरकरार है।

By India.com Staff Last Published on - January 25, 2022 3:09 PM IST

भारत की स्टार सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Verma) आईसीसी टी20 रैंकिंग (ICC T20 Rankings) में बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष स्थान बरकरार है। वहीं शेफाली की जोड़ीदार स्मृति मंधाना 716 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान हैं। शेफाली की रेटिंग 759 है जबकि ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी 744 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर है।

Powered By 

ऑलराउंडर खिलाड़ियों की सूची में टीम इंडिया की दीप्ति शर्मा 321 रेटिंग अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं, ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी (301) और वेस्टइंडीज की हेले मैथ्यूज (292) क्रमश पांचवें और छठे स्थान पर हैं। दूसरी ओर वेस्टइंडीज की ऑलराउंडर खिलाड़ी स्टेफनी टेलर तीन पायदान गिरकर सातवें स्थान पर आ गए हैं।

जबकि न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन ऑलराउंडर खिलाड़ियों की लिस्ट में इंग्लैंड की नताली साइवर के साथ 371 रेटिंग लेकर संयुक्त रूप से पहले नंबर पर काबिज हैं। स्कॉटलैंड की कैथरीन ब्राइस 327 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

सोफी ने हॉव में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में अपनी क्लास दिखाई, जहां उन्होंने अर्धशतक बनाने के साथ दो विकेट भी लिए। जिसकी बदलौत वो एक स्थान ऊपर चढ़कर संयुक्त शीर्ष क्रम के ऑलराउंडर बनने में सक्षम बनाया है। सोफी ने भी बल्लेबाजी सूची में एक स्थान की बढ़त हासिल की है और नंबर 5 पर पहुंच गई।