ICC Women's T20 World Cup: शेफाली वर्मा की तूफानी पारी, भारत ने बांग्लादेश को दिया 143 रन का लक्ष्य

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया.

By India.com Staff Last Published on - February 24, 2020 6:15 PM IST

भारत ने आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2020 के अपने दूसरे लीग मुकाबले में बांग्लादेश के सामने 143 रन का लक्ष्य रखा है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली महिला टीम ने सोमवार को पर्थ में जारी टूर्नामेंट के छठे मैच में निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 142 रन बनाए. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. भारत की ओर से पारी की शुरुआत शेफाली वर्मा के साथ तानिया भाटिया ने की.

Powered By 

#Gabbar is back: वापसी को तैयार शिखर धवन ने पूछा, कितने बॉलर थे?

तानिया कुछ खास कमाल नहीं कर सकीं और 2 रन के निजी स्कोर पर सलाम खातूम की गेंद पर विकेटकीपर निगार सुल्ताना के हाथों स्टंप आउट होकर पवेलियन लौट गईं. दोनों ने पहले विकेट के पर 16 रन की साझेदारी की.

शेफाली अच्छी लय में दिख रही थीं. लेकिन वो भी 17 गेंदों पर 39 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर आउट हो गईं. उन्होंने अपनी इस पारी में 2 चौके और 4 छक्के लगाए. शेफाली ने जेमिमा रोड्रिग्स के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 37 रन जोड़े.

कप्तान हरमनप्रीत कौर पहले मैच की तरह इस मुकाबले में भी जल्दी ही आउट हो गईं. हरमनप्रीत को 8 रन के निजी स्कोर पर पन्ना घोष की गेंद पर रुमाना अहमद ने कैच आउट किया.

न्यूजीलैंड में तीसरी बार भारतीय टीम ने बनाए शर्मनाक रिकॉर्ड, जानिए आंकड़े

जेमिमा के रूप में भारत ने अपना चौथा विकेट गंवाया. रनआउट होने से पहले जेमिमा ने 37 गेंदों पर 34 रन बनाए जिसमें 2 चौके और 1 छक्का शामिल था. बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में डेब्यू वर्ल्ड कप खेल रहीं रिचा घोष को बाउंड्री के नजदीक नाहिदा अख्तर ने सलमा की गेंद पर लपका. रिचा 14 गेंदों पर 14 रन बनाकर आउट हुईं.

दीप्ति शर्मा (11) गफलत की वजह से रनआउट हो गईं. दीप्ति और वेदा कृष्णमूर्ति रन लेते समय एक ही छोर पर दौड़ पड़ी. वेदा कृष्णमूर्ति 20 रन बनाकर नाबाद रहीं जबकि शिखा पांडे 7 रन पर नाबाद लौटीं. बांग्लादेश की ओर से सलमा और पन्ना ने 2-2 विकेट लिए.

भारत की ओर से इस मैच में टीम की नियमित ओपनर स्मृति मंधाना बीमार होने की वजह से नहीं खेल रही हैं. उनकी जगह रिचा घोष को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है. भारतीय टीम ने पहले मैच में मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से हराया था.