Pakistan टीम से हुई 'दामाद' की छुट्टी तो खुश हुए शाहिद अफरीदी, PCB की तारीफों के बांधे पुल
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान कप्तान शाहिद अफरीदी ने पीसीबी के बाबर आजम, शाहीन अफरीदी के टीम से बाहर करने के फैसले की तारीफ की है.
Shahid Afridi Praised PCB on Shaheen Afridi Exit: पाकिस्तान क्रिकेट में पिछले कुछ दिनों में कई बड़े फैसले हुए हैं. इन फैसलों में सबसे ज्यादा चौंकाने वाला फैसला टीम के स्टार खिलाड़ी बाबर आजम और शाहीन अफरीदी की टीम से छुट्टी होना है. टेस्ट में लगातार फ्लॉप साबित होने वाले इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों की पाकिस्तान टीम से छुट्टी हो गई है.
पाकिस्तान के नए चयनकर्ताओं ने बड़ा फैसला लेते बाबर और शाहीन को टेस्ट टीम से हटाया है. पीसीबी के नए चयकर्ताओं को इस फैसले के लिए काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है. हालांकि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर रहे शाहिद अफरीदी ने पीसीबी की जमकर तारीफ की है और उनके फैसले को बिल्कुल सही करार दिया है.
शाहिद अफरीदी ने की पीसीबी की तारीफ
पाकिस्तान टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर और शाहीन अफरीदी के ससुर शाहिद अफरीदी ने पीसीबी के नए चयनकर्ताओं के इस फैसले का समर्थन करते हुए उनके लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है. शाहिद अफरीदी ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘बाबर, शाहीन और नसीम को इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक देने के चयनकर्ताओं के फैसला बिल्कुल सही है. यह कदम न केवल इन चैंपियन खिलाड़ियों के करियर को बचाने और आगे बढ़ाने में मदद करता है, बल्कि उभरती हुई प्रतिभाओं को परखने और उन्हें निखारने का एक शानदार अवसर भी देता है, जिससे भविष्य के लिए मजबूत बेंच स्ट्रेंथ तैयार होती है.’
शाहिद अफरीदी के इस ट्वीट ने शाहीन अफरीदी के फैंस को हैरान कर दिया है. दरअसल, उम्मीद थी कि शाहिद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए चयनकर्ताओं के इस फैसले की निंदा करेंगे. हालांकि शाहिद ने ऐसा नहीं किया और उन्होंने बोर्ड के फैसले का स्वागत करते हुए उनकी तारीफ की है.
शाहीन ने भी टीम को दी शुभकामनाएं
पाकिस्तान टीम से बाहर होने के बाद शाहीन अफरीदी ने पाकिस्तान टीम को इंग्लैंड के खिलाफ बचे हुए दो टेस्ट मैचों की लिए अपनी शुभकामनाएं दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने ऑफिशियल अकाउंट से पोस्ट शेयर कर पाकिस्तान की टीम को शुभकामनाए दी है. अब देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान की टीम बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह की अनुपस्थिति में इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट मुकाबलों में कैसा प्रदर्शन करती है.