यू हीं नहीं है IPL का बोलबाला, भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में 2 फ्रेंचाइजी मालिकों के नाम

हुरुन इंडिया रिच ने भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट जारी कर दी है. इसमें आईपीएल के दो टीम के मालिकों के नाम सामने आए हैं.

By Saurav Kumar Last Updated on - August 29, 2024 9:11 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल को पूरी दुनिया में क्रिकेट फैंस का भरपूर प्यार मिलता है. आईपीएल में खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसता है. पैसों की इस बारिश का कारण इसमें भाग लेने वाली सभी टीमों के मालिकों के पास बेहिसाब पैसा है.

हाल ही में एक ऐसी लिस्ट सामने आई है जो यह समझने के लिए काफी है आखिर क्यों आईपीएल का बोलबाला पूरी दुनिया में है. दरअसल, हुरुन इंडिया रिच ने भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में आईपीएल के एक नहीं बल्कि दो टीम के मालिकों का नाम सामने आया है.

Powered By 

किन दो मालिकों का नाम शामिल?

हुरुन इंडिया रिच के लिस्ट के अनुसार भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति इस समय मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी के पति मुकेश अंबानी हैं. हुरुन इंडिया के अनुसार मुकेश अंबानी के पास 10,14,700 करोड़ रुपये की कुल संपति है. मुकेश अंबानी की संपति में पिछले साल की तुलना में 25 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है.

मुकेश अंबानी के अलावा इस बार हुरुन इंडिया रिच के लिस्ट में बॉलीवुड के बादशाह और कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान का भी नाम सामने आया है. शाहरुख के पास कुल 7300 करोड़ की संपत्ति है. शाहरुख खान और मुकेश अंबानी के पास मौजूद अरबों की संपत्ति यह बताने के लिए काफी है कि आखिर कैसे आईपीएल में खिलाड़ियों पर सभी टीमें पैसों की बारिश कर देते हैं.

केकेआर बनी थी आईपीएल चैंपियन

आपको बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का खिताब शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने ही अपने नाम किया था. कोलकाता नाइट राइडर्स ने फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को मात देकर खिताब पर कब्जा जमाया था. अब आईपीएल 2025 के पहले मेगा ऑक्शन होना है. इस ऑक्शन में शाहरुख खान की टीम बड़े खिलाड़ियों को अपने खेमे में शामिल करने के लिए मोटी रकम की बोली लगाते हुए नजर आएगी.