CPL 2025: पोलार्ड की तूफानी पारी के बावजूद नाइटराइडर्स को मिली हार, गुयाना को मिली चौथी जीत

चार मुकाबले जीतकर गुयाना अमेजन वॉरियर्स प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है, जबकि नौ में से तीन मैच गंवा चुकी त्रिनबागो नाइट राइडर्स पहले ही अगले दौर के लिए क्वालीफाई कर चुकी है.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - September 7, 2025 2:59 PM IST

CPL 2025: शाईं होप और शिमरन हेटमायर की तूफानी पारी से गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने कैरेबियन प्रीमियर लीग-2025 (सीपीएल) के 23वें मुकाबले को अपने नाम किया। इस टीम ने त्रिनबागो नाइट राइडर्स के खिलाफ तीन विकेट से जीत दर्ज की.

छह में से चार मुकाबले जीतकर गुयाना अमेजन वॉरियर्स प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है, जबकि नौ में से तीन मैच गंवा चुकी त्रिनबागो नाइट राइडर्स पहले ही अगले दौर के लिए क्वालीफाई कर चुकी है.

Powered By 

गुयाना स्थित प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने पांच विकेट खोकर 167 रन बनाए. टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही, तीन ओवरों की समाप्ति तक नाइट राइडर्स 20 रन बना चुकी थी, लेकिन कॉलिन मुनरो का विकेट गंवा बैठी. मुनरो 14 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 17 रन बनाकर आउट हुए। चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर टीम ने एलेक्स हेल्स (7) का विकेट भी गंवा दिया. यहां से नाइट राइडर्स के खिलाड़ियों के बीच छोटी-छोटी साझेदारियां होती रहीं और टीम ने 20 ओवरों की समाप्ति तक चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा कर दिया.

पोलार्ड ने खेली तूफानी पारी

किरोन पोलार्ड एक बार फिर आक्रामक अंदाज में नजर आए और 18 बॉल में 54 रन की नाबाद पारी खेली. इस पारी में उन्होंने पांच चौके और पांच छक्के लगाए. डैरेन ब्रावो ने 33 रन और किस कार्टी ने 29 रन की पारी खेली. कप्तान निकोलस पूरन ने 13 रन बनाए.नाइटराइडर्स की टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 167 रन बनाए. गुयाना के लिए ड्वेन प्रीटोरियस, रोमारियो शेफर्ड, मोईन अली और ताहिर खान ने एक-एक विकेट अपने नाम किए.

शाईं होप, हेटमायर और प्रिटोरियस ने दिलाई गुयाना को जीत

168 रन के लक्ष्य को गुयाना अमेजन वॉरियर्स की टीम ने 19.5 ओवरों में हासिल कर लिया. टीम ने 14 के स्कोर तक मोईन अली (4) और कीमो पॉल (6) का विकेट गंवा दिया था. यहां से शाई होप ने शिमरोन हेटमायर के साथ तीसरे विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी करते हुए टीम को जीत की पटरी पर ला दिया. शाईं होप 46 गेंदों में तीन छक्कों और इतने ही चौकों की मदद से 53 रन बनाकर आउट हुए, शिमरन हेटमायर ने 30 गेंद में 49 रन (दो चौके, चार छक्के), जबकि ड्वेन प्रिटोरियस ने 14 गेंद में नाबाद 26 रन (तीन छक्के) बनाते हुए टीम को तीन विकेट से जीत दिलाई. नाइट राइडर्स के लिए अकील हुसैन और सुनील नरेन ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। वहीं, नाथन एडवर्ड, आंद्रे रसेल और उस्मान तारिक को एक-एक सफलता हाथ लगी.