शाकिब अल हसन की चोट को लेकर BCB ने दिया अहम अपडेट
आयरलैंड के खिलाफ मैच में चोटिल हुए थे शाकिब। बल्लेबाजी बीच में ही छोड़कर लौटे थे पवेलियन।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने कहा है कि हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है और वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे। शाकिब को बुधवार को आयरलैंड के खिलाफ ट्राई सीरीज के मैच के दौरान बल्लेबाजी करते समय मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। इसके बाद 50 रन के निजी स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट होकर उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था।
पढ़ें:- IPL 2019 Review: धोनी की कप्तानी में एक बार फिर प्लेऑफ तक पहुंची चेन्नई पर खिताब से चूकी
बीसीबी के मुख्य चयनकर्ता मिन्हाजुल अबेदीन ने क्रिकब्ज से कहा, “शाकिब की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। हम उन्हें लेकर कोई खतरा नहीं उठाना चाहते हैं, इसलिए हमनें उन्हें वापस बुला लिया था। हमें विश्वास है कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे।”
पढ़ें:- 12वें सीजन में हुए बड़े विवाद, अंपायर के फैसले पर भड़के धोनी-कोहली
बांग्लादेश ने इस मैच में आयरलैंड को छह विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया, जहां अब 17 मई को उसका सामना वेस्टइंडीज से होगा। बता दें कि शाकिब अल हसन बांग्लादेश की टीम का काफी अहम हिस्सा हैं। आगामी विश्व कप से ठीक पहले शाकिब के चोटिल होने से बांग्लादेश के फैन्स की मुश्किलें बढ़ा दी थी।
आईपीएल 2019 में शाकिब हैदराबाद की टीम का हिस्सा थे। हालांकि वो इस सीजन में सभी मैच नहीं खेल पाए। विश्व कप की तैयारियों और आयरलैंड व वेस्टइंडीज के साथ ट्राई सीरीज को देखते हुए बीच में ही वापस लौटना पड़ा था।