T20 WC से बांग्लादेश के बाहर होने का शाकिब को नहीं कोई गम, दिया 'भूचाल' लाने वाला बयान
बांग्लादेश की टीम सुपर-12 के ग्रुप-2 में 5वें स्थान पर रही। टीम ने 5 में से सिर्फ 2 मैच जीते और 3 में उसे हार का सामना करना पड़ा।
ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे T20 वर्ल्ड कप 2022 में बांग्लादेश टीम का सफर सुपर-12 में ही समाप्त हो गया। बांग्लादेश की टीम सुपर-12 के ग्रुप-2 में 5वें स्थान पर रही। टीम ने 5 में से सिर्फ 2 मैच जीते और 3 में उसे हार का सामना करना पड़ा।
बांग्लादेश को अपने आखिरी मैच में पाकिस्तान के हाथों 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी। इस हार के बाद बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने अपने टीम के प्रदर्शन को लेकर एक विवादित बयान दे डाला है। शाकिब अल हसन का मानना है कि टूर्नामेंट में ये बांग्लादेश टीम का बेस्ट प्रदर्शन था।
पाकिस्तान के हाथों हार का मुंह देखने के बाद शाकिब ने कहा, “रिजल्ट के लिहाज से यह T20 वर्ल्ड कप में हमारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। बेहतर कर सकते थे। टीम में नए खिलाड़ी हैं और हम बदलाव दौर से गुजर रहे है। ऐसे में यह हमारा सबसे अच्छा प्रदर्शन है जिसकी हम उम्मीद कर सकते हैं। मैं और बेहतर कर सकता था। जब तक मैं फिट हूं और अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं, तो मुझे खेलना अच्छा लगेगा।”
इससे पहले जब बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच ये मुकाबला खेला जा रहा था तो शाकिब अल हसन के आउट होने के तरीके ने अंपायर का एक फैसला विवादों के घेरे में ला दिया था। शाकिब अल हसन 11वें ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे थे। शादाब खान के ओवर की पांचवीं गेंद पर शाकिब को अंपायर ने एलबीडब्लयू आउट दिया, शाकिब ने इस फैसले को रिव्यू किया, मगर तीसरे अंपायर भी फील्ड अंपायर के फैसले से सहमत दिखे और शाकिब को वापस जाना पड़ा।
टीवी रीप्ले में दिख रहा था कि जब गेंद बल्ले के करीब थी तो थोड़ा स्पाइक नजर आ रहा है, हालांकि बल्ला मैदान के भी काफी क्लोज था। इसके बाद शाकिब अल हसन टीवी अंपायर के इस फैसले से काफी नाराज नजर आए।