आज के दिन ही शेन वॉर्न का हुआ था निधन, सचिन सहित दिग्गज क्रिकेटर्स ने ऐसे किया याद
52 वर्ष की उम्र में शेन वॉर्न ने पिछले साल दुनिया को अलविदा कहा था, उनके अचानक निधन से क्रिकेट फैंस हैरान रह गए थे…
चार मार्च, यही वह दिन था, जब महान क्रिकेटर शेन वॉर्न के निधन की खबर ने क्रिकेट प्रशंसकों को झकझोर दिया था. महज 52 साल की उम्र में दिग्गज लेग स्पिनर को दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई. क्रिकेट फैंस इस खबर पर यकीन नहीं कर पा रहे थे. इस घटना को एक साल बीत चुके हैं.
वॉर्न की मौत थाईलैंड के एक होटल में हुई थी. क्रिकेट प्रशंसकों को उनकी मौत की खबर पर इसलिए भी यकीन नहीं हो रहा था क्योंकि घटना से कुछ दिन पहले वॉर्न कमेंट्री कर रहे थे. शेन वॉर्न के निधन की पहली बरसी पर सचिन तेंदुलकर सहित दिग्गज क्रिकेटर्स ने ट्वीट कर उन्हें याद किया है.
सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा…हम दोनों के बीच क्रिकेट के मैदान के अलावा भी कई ऐसी यादें हैं जो हमने साथ बिताई है. मैं आपको ना सिर्फ एक दिग्गज क्रिकेटर के रुप में मिस कर रहा हूं, बल्कि एक दोस्त के रुप में आपकी याद आ रही है.
वहीं एडम गिलक्रिस्ट ने लिखा…एक ऐसा शख्स, जिसने मेरे सपने को पूरा करने के लिए प्रेरित किया. माइकल वॉन सहित कई अन्य क्रिकेटर्स ने भी उनकी पहली बरसी पर याद किय़ा है.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज स्पिनर ने देश के लिए 145 टेस्ट, 194 वनडे खेले. उनके नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 1001 विकेट है. वह दुनिया में सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में मुथैया मुरलीधरन के बाद दूसरे नंबर पर हैं. टेस्ट में भी वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर है.