IPL 2019 में राजस्थान रॉयल्स की टीम को कोचिंग देंगे शेन वार्न ?
खबर है कि 2019 में खेले जाने वाले एडिशन के लिए पूर्व ऑस्ट्रेलियन स्पिनर और राजस्थान रॉयल्स के कोच शेन वार्न एक बार फिर कोचिंग की भूमिका में नजर आएंगे।
इंडियन प्रीमियर लीग की पहली विजेता राजस्थान रॉयल्स की 2018 में दो साल के प्रतिबंध के बाद वापसी कुछ खास नहीं रही। खबर है कि 2019 में खेले जाने वाले एडिशन के लिए पूर्व ऑस्ट्रेलियन स्पिनर और राजस्थान रॉयल्स के कोच शेन वॉर्न एक बार फिर कोचिंग की भूमिका में नजर आएंगे।
राजस्थान रॉयल्स को 2008 में आईपीएल का पहला चैंपियन बनाने वाले शेन वॉर्न टीम के साथ एक बार फिर से जुड़ने वाले हैं। वार्न टीम के साथ दोबारा हेड कोच की भूमिका में ही नजर आएंगे।
मुंबई मिरर की खबर के मुताबिक आईपीएल टीम की फ्रेंचाइजी मालिक ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न को टीम का मुख्य कोच चुना है। हालांकि अभी तक टीम की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
गौरतलब है आईपीएल फिक्सिंग में नाम आने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान की टीम पर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया था। टीम ने इसी साल आईपीएल के 11वें एडिशन में वापसी की थी। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब रही थी।
वहीं प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम के कोचिंग स्टाफ की भी छटनी करने की खबर है। खबर के मुताबिक पूर्व न्यूजीलैंड दिग्गज डेनियल विटोरी को उनकी जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है। हालांकि अब तक इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।