'सुपरमैन बॉलर्स' का डर दिखाकर भारत को हराना चाहता है अफगानिस्तान
टीम के तेज गेंदबाज शापूर जारदान ने कहा है कि उनकी टीम में ‘सुपरमैन बॉलर्स’ हैं।
अफगानिस्तान की टीम टेस्ट क्रिकेट में कदम रखने को तैयार है। भारत के साथ खेले जाने वाले पहले मैच के लिए खिलाड़ी मैदान पर पसीना बहा रहे है तो बाहर बयानबाजी भी जारी है। टीम के तेज गेंदबाज शापूर जारदान ने कहा है कि उनकी टीम में ‘सुपरमैन बॉलर्स’ हैं।
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/captain-asghar-stanikzai-says-afghan-has-better-spinners-than-india-719327″][/link-to-post]
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को अपने पहले टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ 14 जून को खेलना है। पिछले साल टेस्ट का दर्जा हासिल करने वाले अफगानिस्तान को भारत के खिलाफ टेस्ट करियर का पहला मुकाबला खेलने का मौका मिल रहा है। अफगान टीम ने हालिया टी-20 सीरीज में बांग्लादेश को 3-0 से हराकर अच्छे फॉर्म का सबूत दिया है।
डेब्यू टेस्ट से पहले तेज गेंदबाज का बयान
टीम के तेज गेंदबाज शापूर जारदान जो टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं उन्होंने इस अहम मुकाबले से पहले भारत को सावधान किया है। उनका कहना है ”टीम में सुपरमैन बॉलर्स हैं। शापूर ने कहा, हमारे तीन स्पिनर राशिद खान, मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नवी सुपरमैन बॉलर्स हैं। इन तीनों में अकेले अपने दम पर मैच का रुख मोड़ने की क्षमता है। यह कप्तान को दोनों छोर से लगातार आक्रमण करने की आजादी देगा। इसलिए भारतीय ड्रेसिंग रूम में खतरे की घंटी बज रही होगी।”
भारतीय टीम पर रहेगा दबाव
आगे उन्होंने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा, ”आप इन गेंदबाजों का असर देख सकते हैं। जब भी मैं सुबह सोकर उठता हूं तो खबर चेक करता हूं। राशिद और मुजीब सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। तो भारतीय टीम दबाव में रहेगी और हम उनको बिल्कुल हरा सकते हैं।
राशिद खान टी-20 गेंदबाजों की रैंकिंग में इस वक्त नंबर वन पर काबिज हैं। पिछले कुछ सालों में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की है। इंडियन प्रीमियर लीग में भी राशिद का प्रदर्शन शानदार रहा था।