शारजील ने पीसीबी भ्रष्टाचार रोधी पंचाट के सभी आरोप स्वीकार किए

29 साल के शारजील ने पाकिस्‍तान की ओर से एक टेस्‍ट और 25 वनडे इंटरनेशनल मैच खेला है।

By Cricket Country Staff Last Published on - January 25, 2019 6:37 PM IST

पाकिस्तान के प्रतिबंधित टेस्ट बल्लेबाज शारजील खान ने घरेलू क्रिकेट में जल्द वापसी के लिणए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की भ्रष्टाचार रोधी पंचाट द्वारा लगाए गए सभी पांच आरोपों को स्वीकार कर लिया है।

पढ़ें: पीसीबी के रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम में भाग लेंगे प्रतिबंधित शारजील

Powered By 

शारजील फरवरी 2017 में पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के दौरान स्‍पॉट फिक्सिंग प्रकरण में अपनी भूमिका के लिए पांच साल का प्रतिबंध झेल रहे हैं। इसमें से आधा प्रतिबंध निलंबित कर दिया गया है।

उनके वकील शेघान एजाज ने पुष्टि की कि उन्होंने पीसीबी अध्यक्ष के समक्ष एक आवेदन किया था कि उन्हें इस साल अगस्त के अंत में उनके प्रतिबंध के खत्म होने से पहले घरेलू क्रिकेट में खेलने की अनुमति दी जाए।

पढ़ें: यूएई ने गेंदबाजों के दम पर नेपाल के खिलाफ दुबई वनडे 3 विकेट से जीता

भ्रष्टाचार रोधी संहिता ने उन पर पांच धाराओं के उल्लघंन का आरोप लगाया था। एजाज ने कहा कि शारजील ने अपनी गलतियां स्वीकार ली है।

29 साल के शारजील ने पाकिस्‍तान की ओर से एक टेस्‍ट और 25 वनडे इंटरनेशनल मैच खेला है। उन्‍होंने 15 टी-20 इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं। शारजील ने टेस्‍ट में 44 जबकि वनडे में 812 रन बनाए हैं। टी-20 में शारजील के नाम 360 रन दर्ज हैं।

(इनपुट-भाषा)