×

4,4,4,6,1,6: पाकिस्तानी बल्लेबाज ने इरफान पठान का बनाया भूत, 1 ओवर में बना दिए 25 रन

इरफान पठान सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. वजह है उनकी खराब गेंदबाजी. इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेली जा रही वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स जिसके एक मैच में उन्होंने पूरे 25 रन लुटा दिए.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Published: Jul 07, 2024, 09:20 AM (IST)
Edited: Jul 07, 2024, 09:47 AM (IST)

इरफान पठान जब 2006 में पाकिस्तान दौरे पर गए थे तो पहले ही ओवर में हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया था लेकिन तब से अब तक 18 साल बीत चुके हैं और इरफान क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. हालांकि दुनियाभर की ऐसी लीग में इरफान आज भी अक्सर शिरकत करते नजर आते हैं जिसमें रिटायरमेंट ले चुके खिलाड़ी खेलते हैं. ऐसी ही एक लीग का इरफान इन दिनों हिस्सा हैं और अपनी गेंदबाजी के कारण सुर्खियां बटोर रहे हैं.

दरअसल, इंग्लैंड में इन दिनों वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का आयोजन हो रहा है जिसमें इरफान इंडिया चैंपियंस टीम का हिस्सा है. इंडिया चैंपियंस का 6 जुलाई को पाकिस्तान चैंपियंस के सााथ मुकाबला हुआ जिसमें इरफान पठान की जमकर धुनाई हुई. इरफान पठान पाकिस्तान की पारी के 10वें ओवर में गेंदबाजी करने आए और 25 रन लुटा दिए. पठान के इस ओवर में चौकों-छक्कों की बारिश कर दी.

पठान के इस ओवर की पहली 3 गेंदों पर कामरान अकमल ने चौकों की हैट्रिक जड़ने के बाद शानदार छक्का जड़ा और फिर एक सिंगल लेकर स्ट्राइक शरजील खान को दे दी. शरजील ने भी बहती गंगा हाथ धोते हुए ओवर का अंत छक्के से किया. इस तरह पठान ने एक ही ओवर में 3 चौके और 2 छक्के खाते हुए 25 रन लुटा दिए. पठान के इस ओवर का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

गेंदबाजी में धुनाई होने के बाद इरफान पठान बल्लेबाजी में भी फेल रहे. उन्होंने 9 गेंदों में सिर्फ 15 रन बनाए और वहाब रियाज का शिकार बने. पठान ने शोएब मलिक को कैच थमाया. इरफान की तरह युसूफ पठान भी बैटिंग में फिसड्डी साबित हुए. युसूफ अपना खाता भी नहीं खोल पाए और रन आउट होकर पवेलियन लौट गए.

बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले गए इस मुकाबलें की बात करें तो पाकिस्तान चैंपियंस ने भारत चैंपियंस को 68 रनों से करारी शिकस्त दी. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में कामरान अकमल, शरजील खान और मकसूद की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर 4 विकेट खोकर 243 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया. कामरान ने 40 गेंदों पर 77 रन जबकि शरजील ने 30 गेंदों पर 72 रनों की तूफानी पारी खेली. मकसूद ने 51 रनों का योगदान दिया.

पाकिस्तान चैंपियंस के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी इंडिया चैंपियंस की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 175 रन ही बना सकी. इंडिया चैंपियंस के लिए सुरेश रैना ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाए. वहीं, पाकिस्तान चैंपियंस के लिए शोएब मलिक और वहाब रियाज ने 3-3 विकेट झटके. सोहेल खान और सोहेल तनवीर को एक-एक सफलता मिली.

TRENDING NOW

यहां देखें पूरा VIDEO:-