शॉन मार्श के चोटिल होने से ऑस्‍ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका

इंग्‍लैंड के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था शॉन मार्श ने।

By Kamlesh Rai Last Updated on - July 11, 2018 7:44 PM IST

अनुभवी बल्‍लेबाज शॉन मार्श के चोटिल होने से ऑस्‍ट्रेलिया को तगड़ा झटका लगा है। मार्श इस समय बेहतरीन फॉर्म में थे। उन्‍होंने इंग्‍लैंड दौरे पर 5 मैचों की वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि उनकी टीम को ये सीरीज 0-5 से गंवानी पड़ी थी।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/i-treat-finals-as-any-other-match-fakhar-zaman-725680″][/link-to-post]

Powered By 

मार्श इस समय यूके में काउंटी में टी-20 मैच खेल रहे हैं। जहां वो ग्‍लेमॉर्गन के लिए ससेक्‍स के खिलाफ मैच में बाउंड्री रोकने के चक्‍कर में अपना कंधा चोटिल करा बैठै। अब वो ऑस्‍ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे।

ये मैच सोमवार को कार्डिफ में खेला गया था। डाइव लगाकर कंधा चोटिल कराने वाले मार्श का स्‍कैन कराया गया जिसमें चोट की पुष्टि हुई है। चोट की वजह से मार्श अब वेल्‍स काउंटी टी-20 घरेलू प्रतियोगिता में हिस्‍सा नहीं ले सकेंगे।

क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया (सीए) ने मार्श के लौटने की पुष्टि की है। सीए के मुताबिक मार्श जल्‍द से जल्‍द स्‍वदेश लौटेंगे। ऑस्‍ट्रेलिया को अक्‍तूबर में पाकिस्‍तान के साथ यूएई में टेस्‍ट सीरीज खेलनी है।

यदि ऑस्‍ट्रेलिया को शॉन मार्श के बिना ये दौरा करना पड़ा तो उसे मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है क्‍योंकि मार्श स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते हैं। ऑस्‍ट्रेलिया के पास पहले ही स्‍टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और कैमरुन बैंक्रॉफ्ट नहीं हैं।