KXIP vs DC: शिखर धवन ने IPL में बैक टू बैक शतक जड़ रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले पहले भारतीय

शिखर धवन ने चेन्‍नई के ि‍खिलाफ नाबाद 101 रन बनाए थे.

By India.com Staff Last Updated on - October 20, 2020 9:31 PM IST

किंग्‍स इलेवन पंजाब के खिलाफ दिल्‍ली के शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने आज आइपीएल में अपना बैक टू बैक दूसरा शतक जड़ा. आईपीएल के इतिहास में धवन बैक टू बैक दूसरा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. पिछले मुकाबले में शिखर धवन ने चेन्‍नई के खिलाफ  58 गेंदों पर 101 रन की नाबाद पारी खेलकर दिल्‍ली की जीत सुनिश्चित की थी.

बनाए पांच हजार आईपीएल रन

Powered By 

शिखर धवन को आज अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में पूरे 10 साल हो गए हैं। इस खास मौके पर धवन ने ये खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इतना ही नहीं शिखर धवन ने आज के मैच में अपने पांच हजार आईपीएल रन भी पूरे किए. धवन ऐसा करने वाले पांचवें खिलाड़ी हैं. आईपीएल में पांच हजार रन बनाने वाले धवन चौथे भारतीय हैं.

लगातार चौथा अर्धशतक

शिखर धवन ने आज लगातार चौथे मैच में अपना अर्धशतक जड़ा है. खासबात ये है कि हर नए अर्धशतक को धवन ने पिछले मैच के मुकाबले कम गेंदों का सामना करके जड़ा. मुंबई के खिलाफ धवन ने 39 गेंदों पर अर्धशतक जमाया था. इसके बाद राजस्‍थान के खिलाफ 30, चेन्‍नई के खिलाफ 29 और पंजाब के खिलाफ आज 28 गेंदों पर धवन ने अर्धशतक जड़ा.