VIDEO: टीम इंडिया से रिटायरमेंट के बाद 'बाबा' बने शिखर धवन, वीडियो देखकर हंसी नहीं रुकेगी
शिखर धवन ने इसी साल अगस्त में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था, इसके बाद वह लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेलते नजर आए थे.
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन ने हाल ही में संन्यास का ऐलान किया था. धवन इसके बाद लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेलते नजर आए. सोशल मीडिया पर धवन काफी एक्टिव रहते हैं और फैंस के लिए फनी वीडियो शेयर करते रहते हैं. धवन का नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह ‘बाबा’ बने हुए हैं. धवन का यह वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
शिखर धवन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह ‘बाबा’ बने नजर आ रहे हैं. धवन के इस वीडियो को देखकर फैंस हंसने पर मजबूर हो गए. शिखर धवन इस वीडियो में पंखे वाले बाबा की नकल की है. पंखे वाले बाबा का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. धवन को इस वीडियो में कुछ लोग उठाते नजर आ रहे हैं, धवन इसके बाद हाथ से पंखे को रोकते दिखाई दे रहे हैं. शिखर धवन ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, फैन वाले बाबा की जय हो.
इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ था पंखे वाला बाबा का वीडियो
बता दें कि इंस्टाग्राम पर पिछले कुछ दिनों से पंखे वाले बाबा का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक दिव्यांग बाबा हाथ से पंखा रोककर भक्तों को आर्शीवाद देते नजर आते हैं.
धवन ने हाल ही में लिया था संन्यास
शिखर धवन ने इसी साल अगस्त में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था, इसके बाद वह लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेलते नजर आए थे. उन्होंने भारत के लिए 34 टेस्ट 167 वनडे और 68 टी-20 मैच खेले. उनका करियर काफी शानदार रहा था.