IPL 2022 में अच्छा प्रदर्श कर भारतीय टी20 विश्व कप स्क्वाड में जगह हासिल करना चाहते हैं शिखर धवन
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) टीम से रिलीज किए जाने के बाद शिखर धवन आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स के लिए खेलते नजर आएंगे.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का 15वां सीजन कई खिलाड़ियों के लिए आगामी विश्व कप टूर्नामेंट से पहले राष्ट्रीय टीम में इंट्री करने का सुनहरा मौका है, वहीं कई क्रिकेटरों के लिए ये अपना खोया स्पॉट फिर के पाने का अवसर है. ऐसे ही एक खिलाड़ी हैं- भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan).
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) टीम से रिलीज किए जाने के बाद धवन आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स के लिए खेलते नजर आएंगे. पंजाब फ्रेंचाइजी में खेलने के लिए उत्साहित धवन का मानना है कि आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर वो ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जगह बना सकते हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में धवन ने कहा, “टी20 विश्व कप आ रहा है. मुझे पता है कि अगर मैं आईपीएल में अच्छा करता हूं तो मैं टीम में आ सकता हूं. मैं एक बहुत ही प्रक्रिया-संचालित व्यक्ति हूं. मैं लक्ष्य निर्धारित नहीं करता. जब तक मैं अपने खेल का आनंद ले रहा हूं – और जब मैं कह रहा हूं कि अपने खेल का आनंद तो इससे मेरा मतलब फिटनेस, खेल और मानसिकता के नजरिए से है – अगर मैं इन सभी मोर्चों पर आनंद ले रहा हूं, तो यह मेरे लिए सबसे अच्छा काम करता है.”
धवन ने कहा, “और मैं अभी उस स्पेस में हूं. इसलिए, मैं ये सुनिश्चित कर रहा हूं कि मेरी प्रक्रिया बहुत मजबूत है, और मुझे वो सब हासिल हो जाता है जिसकी मुझे जरूरत है. मैं आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने को लेकर आश्वस्त हूं. और अगर मैं ऐसा करता हूं तो मेरे पास विश्व कप टीम में जगह बनाने का मौका होगा. शायद मैं कर पाउंगा, शायद नहीं- ये तो समय ही बताएगा. लेकिन मैं इन बातों से अपनी मनःस्थिति को प्रभावित नहीं होने दूंगा.”
टीम इंडिया के सीनियर बल्लेबाज सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बाद अब पंजाब किंग्स के लिए खेलने को लेकर बेहद उत्साहित हूं. उन्होंने कहा, “हां, मैं पंजाब किंग्स का हिस्सा बनकर खुश हूं. मैं एक पंजाबी लड़का हूं इसलिए मेरा संबंध पहले से ही गहरा है. दिल्ली की तरह पंजाब भी मेरा घर है. बचपन से, मैं पंजाबी गाने सुनता आया हूं.”
धवन ने आगे कहा, “पंजाबी परिवार से होने की वजह से, मैं वहां की भाषा भी बोलता हूं. साथ ही, ये मेरे और टीम के लिए आईपीएल में एक मजबूत स्टेंटमेंट बनाने का अच्छा मौका है. हम इस संतुलित टीम हैं और इस सीजन अच्छा प्रदर्शन करेंगे.”